Market : बरेली के बाजार में बढ़ी होम अप्लायंसेज की चमक, जानिए बाजार का हाल

नवरात्र के साथ ही होम अप्लायंसेज के बाजार की चमक लौटने लगी है। त्योहारी सीजन पर मिलने वाली स्कीम और गिफ्ट से ग्राहक और फिर कारोबारियों के चेहरे की मुस्कान भी बढ़ गई है। शहर के सिविल लाइंस क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम का बड़ा बाजार सजता है।

By Edited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 03:14 AM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 11:21 AM (IST)
Market : बरेली के बाजार में  बढ़ी होम अप्लायंसेज की चमक, जानिए बाजार का हाल
Market : बरेली के बाजार में बढ़ी होम अप्लायंसेज की चमक, जानिए बाजार का हाल

बरेली, जेएनएन। नवरात्र के साथ ही होम अप्लायंसेज के बाजार की चमक लौटने लगी है। त्योहारी सीजन पर मिलने वाली स्कीम और गिफ्ट से ग्राहक और फिर कारोबारियों के चेहरे की मुस्कान भी बढ़ गई है। शहर के सिविल लाइंस क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम का बड़ा बाजार सजता है। लगभग सभी बड़े ब्रांड के शोरूम यहीं हैं। जबकि दूसरा बड़ा बाजार नॉवल्टी से कॉलेज रोड पर है। पिछले कुछ दिनों से बाजार में लोगों की बढ़ती आवाजाही देखकर व्यापारी उत्साहित हैं। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में कस्टमर और बढ़ेंगे।

बाजार में वॉशिंग मशीन, फ्रिज आदि प्रीमियम प्रोडक्ट की ज्यादा मांग है। एलईडी लेने पहुंचे ग्राहकों की पहली पसंद 50 इंच वाली टीवी है, जिसमें एंड्रायड या स्मार्ट टीवी वाली खूबियां भी हों। वहीं, फुल ऑटोमेटिक वा¨शग मशीन और 250 लीटर रेफ्रिजरेटर की भी खूब मांग है। खुशियों के इस बाजार को भुनाने के लिए फाइनेंस कंपनियों ने भी तैयारी कर रखी है। वे ग्राहकों को जीरो डाउनपेमेंट, बिना ब्याज और अतिरिक्त शुल्क के फाइनेंस कर रही हैं। चाइनीज उत्पादों की मांग बेहद कम बाजार में इस बार चाइनीज उत्पादों की मांग न के बराबर है।

खरीदारी के समय मेक इन इंडिया पर ग्राहकों का जोर है। होम थिएटर की भी बाजार में अच्छी डिमांड है। जबकि अधिकांश कंपनियां एलईडी के साथ होम थिएटर लेने पर छूट भी दे रही हैं। इसके अलावा इलेक्ट्रिक केतली, इंडक्शन चूल्हे की भी मांग है।

सात महीने बाद बाजार का सन्नाटा टूटा है। नवरात्र में ग्राहक घर से निकलकर शोरूम पर आ रहे हैं। अब से लेकर दीपावली तक कारोबार की अच्छी उम्मीद है। - नितिन गोयल, कारोबारी

शोरूम पर ग्राहक आ रहे हैं। कोरोना का डर बहुत हद तक कम हुआ है। एलईडी टीवी एवं वा¨शग मशीन की सबसे अधिक डिमांड है। खरीदारी का अच्छा अवसर है। - हरीश अरोरा, कारोबारी

सर्दियों के मौसम को देखते हुए टीवी, एलईडी, वा¨शग मशीन आदि की मांग आ रही है। कंपनियों के ऑफर का लाभ लोग उठाने का प्रयास कर रहे हैं। - मनोज कुमार अरोरा, कारोबारी

उम्मीद पर दुनिया कायम है। नवरात्र के बाद चहल-पहल बढ़ी है। ग्राहकों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। वा¨शग मशीन की अधिक मांग है। - रजत अग्रवाल, कारोबारी

chat bot
आपका साथी