हाकी के स्टार खिलाड़ी सिमरनजीत सिंह ने हरप्रीत कौर संग लिए सात फेरे, अमृतसर की रहने वाली हैं हरप्रीत

Hockey Player Simranjit Singh टोकियो आलंपिक में कांस्य पदक जीतने के बाद हाकी के स्टार खिलाड़ी सिमरनजीत सिंह ने अपने जीवन की नई पारी शुरू कर दी है। शनिवार को अमृतसर में हाकी खिलाड़ी सिमरनजीत की जसविंदर रीत सिंह ग्रेवाल की पुत्री डा. हरप्रीत कौर से शादी हो गई।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Sun, 07 Nov 2021 08:48 AM (IST) Updated:Sun, 07 Nov 2021 08:48 AM (IST)
हाकी के स्टार खिलाड़ी सिमरनजीत सिंह ने हरप्रीत कौर संग लिए सात फेरे, अमृतसर की रहने वाली हैं हरप्रीत
हाकी के स्टार खिलाड़ी सिमरनजीत सिंह ने अमृतसर की रहने वाली डा. हरप्रीत कौर से शादी की।

बरेली, जेएनएन। Hockey Player Simranjit Singh : टोकियो आलंपिक में कांस्य पदक जीतने के बाद हाकी के स्टार खिलाड़ी सिमरनजीत सिंह ने अपने जीवन की नई पारी शुरू कर दी है। शनिवार को पंजाब के प्रांत अमृतसर में हाकी खिलाड़ी सिमरनजीत सिंह की अमृतसर निवासी जसविंदर रीत सिंह ग्रेवाल पुत्री डा. हरप्रीत कौर से शादी हो गई। सिमरनजीत सिंह और हरप्रीत कौर एक-दूजे के हो गए। सिमरनजीत सिंह के भाई अर्शदीप ने भाई की शादी की फोटो फेसबुक पर शेयर की हैं।

सिमरनजीत सिंह ने टोक्यो ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम को कांस्य पदक दिलाने में अहम भूमिका अदा की थी।उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत के मूल निवासी सिमरनजीत सिंह का नाम हॉकी के खेल में अर्जुन अवार्ड के लिए भी प्रस्तावित है। जिले के मझोला क्षेत्र के मझारा गांव निवासी इकबाल सिंह के पुत्र अंतरराष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी सिमरनजीत सिंह ने भारतीय टीम को सफलता दिलाकर भारत का गौरव बढ़ाया। हॉकी मैच जीतने के बाद सिमरनजीत सिंह जनपद मुख्यालय और गांव आए थे, जहां पर उनका जोरदार स्वागत किया गया था।

इसके बाद हॉकी खिलाड़ी सिमरनजीत सिंह की शादी हरप्रीत कौर के साथ तय हो गई। शादी समारोह के लिए सिमरनजीत सिंह का परिवार लुधियाना के लिए तीन नवंबर को रवाना हो गया था। वहां छह नवंबर को सिमरनजीत सिंह ने सात फेरे लेकर हरप्रीत कौर के साथ शादी के बंधन में बंध गए और शुभकामनाओं का सिलसिला शुरू हो गया। शादी समारोह में मां मंजीत कौर, दादी गुरमीत कौर समेत परिवारीजन उपस्थित रहे। चिर-परिचित सिमरनजीत सिंह को आशीर्वाद और शुभकामनाएं दे रहे हैं। आठ नवंबर को उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर में रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें चिर-परिचित और रिश्तेदार शामिल होंगे।

chat bot
आपका साथी