लखीमपुर खीरी का हिस्ट्रीशीटर शाहजहांपुर मेें मचा रहा था उत्पात, पुलिस ने साथी सहित पकड़ा तो खुला ये राज

शाहजहांपुर पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गिरोह के सरगना लखीमपुर खीरी निवासी हिस्ट्रीशीटर समेत दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। मौके से चोरी की बाइक तमंचा कारतूस व चाकू भी बरामद हुआ है। हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ लखनऊ हरदोई लखीमपुर खीरी व शाहजहांपुर में 14 मुकदमे दर्ज है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 12:34 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 12:34 PM (IST)
लखीमपुर खीरी का हिस्ट्रीशीटर शाहजहांपुर मेें मचा रहा था उत्पात, पुलिस ने साथी सहित पकड़ा तो खुला ये राज
लखीमपुर खीरी का हिस्ट्रीशीटर शाहजहांपुर मेें मचा रहा था उत्पात, पुलिस ने साथी सहित पकड़ा तो खुला ये राज

बरेली, जेएनएन। शाहजहांपुर पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गिरोह के सरगना लखीमपुर खीरी निवासी हिस्ट्रीशीटर समेत दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। मौके से चोरी की बाइक, तमंचा, कारतूस व चाकू भी बरामद हुआ है। हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ लखनऊ, हरदोई, लखीमपुर खीरी व शाहजहांपुर में 14 मुकदमे दर्ज है।

लखीमपुर जिले के पसगवां थाना क्षेत्र के मोहद्दीनपुर गांव निवासी सुशील कुमार पांच दिसंबर को गुर्री स्थित आश्रम पर आए थे। जहां से उनकी बाइक चोरी हो गई थी। उन्होंने रोजा थाने में बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। मंगलवार देर रात प्रभारी निरीक्षक संदीप मिश्रा बरतारा चौराहे के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। पुलिस को देखकर एक बाइक पर सवार दो लोग भागने लगे। पीछा करने पर दोनों को पकड़ लिया गया।

तलाशी लेने पर पुलिस को तमंचा, कारतूस व चाकू बरामद हुआ। पूछताछ करने पर अपना नाम लखीमपुर खीरी जिले के पसगवां थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर रहीमपुर गांव निवासी मंगूलाल उर्फ राजेश कुमार व सिंधौली थाना क्षेत्र के बरौरा गांव निवासी गौतम बताया। पूछताछ करने पर बताया कि बाइक चोरी करने का गिरोह चलाते है। माैके पर जो बाइक मिली वह भी चोरी की है। सीओ सदर अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि मंगूलाल हिस्ट्रीशीटर है।

उसके खिलाफ लखनऊ के गुडम्बा थाने में छह, लखनऊ के गोमतीनगर थाने में एक, शाहजहांपुर के रोजा व हरदोई के पिहानी थाने में दो-दो व लखीमपुर के पसगवां थाने में लूट, चोरी आदि के मुकदमे दर्ज है। दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। 

chat bot
आपका साथी