हास्पिटल संचालक को स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया नोटिस, जच्चा बच्चा की हुई थी मौत

मीरगंज स्थित एक नर्सिंग होम अस्पताल पर प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा दोनों की मौत हो गई थी। स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल संचालक के नाम नोटिस जारी कर पंजीयन प्रपत्र समेत कई बिंदुओं पर स्पष्टीकरण मांगा है।अस्पताल पर ताला होने से नोटिस भवन स्वामी के घर पर तामील कराया गया है।

By Sant ShuklaEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 07:51 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 07:51 PM (IST)
हास्पिटल संचालक को स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया नोटिस, जच्चा बच्चा की हुई थी मौत
मीरगंज स्थित एक नर्सिंग होम अस्पताल पर प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा दोनों की मौत हो गई थी।

बरेली, जेएनएन।  मीरगंज स्थित एक नर्सिंग होम अस्पताल पर प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा दोनों की मौत हो गई थी। स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल संचालक के नाम नोटिस जारी कर पंजीयन प्रपत्र समेत कई बिंदुओं पर स्पष्टीकरण मांगा है।अस्पताल पर ताला लगा होने से नोटिस भवन स्वामी के घर पर तामील कराया गया है। दैनिक जागरण में छपी खबर पर संज्ञान लेकर स्थानीय सीएचसी से तीन सदस्यीय टीम को अस्पताल पर नोटिस तामील कराने को भेजा गया।सीएचसी से पहुंचे डॉ रोहन दिवाकर ,डॉ सुनील कुमार ,फार्मेसिस्ट विनय पाल सिंह भदौरिया दिवना रोड स्थित अस्पताल पर पहुंचे। अस्पताल पर ताला लगा होने की स्थिति में भवन स्वामी को तलाशा गया।सूचना मिलने पर भवन स्वामी अशोक कुमार शर्मा स्थल पर पहुंचे। टीम ने भवन स्वामी से अस्पताल संचालक का नाम व पता पूछा । अस्पताल पर ताला लगा होने की स्थिति में सीएचसी से जारी नोटिस तामील कराया गया।बता दें कि शाही थाना क्षेत्र के संग्रामपुर गांव निवासी जमुना प्रसाद मौर्य की पत्नी को शुक्रवार दोपहर प्रसव पीडा हुई ।स्वजन गर्भवती महिला को लेकर सीएचसी पर पहुंचे जहां से थाना रोड पर स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। इस अस्पताल के चिकित्सक ने महिला की हालत गंभीर बताते हुए उसका आपरेशन कर दिया।प्रसूता ने बच्ची को जन्म दिया। इसी दौरान प्रसूता की हालत बिगड़ गई ।जिस पर अस्पताल प्रबंधन घबरा गया। और उसे आनन फानन में अस्पताल से निकाल बरेली शहर ले जाने को कहा गया। जिसपर एक नामचीन अस्पताल पर ले जाते समय प्रसूता ने रास्ते में दम तोड दिया । 

chat bot
आपका साथी