बरेली में चालक-परिचालकों का स्वास्थ्य व नेत्र परीक्षण कर दी सचेत रहने की सलाह

शासन के निर्देश पर हो रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के पांचवे दिन सोमवार को रोडवेज वर्कशाप में संभागीय परिवहन विभाग की ओर से स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान चालक-परिचालकों का स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण किया गया।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 10:59 AM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 10:59 AM (IST)
बरेली में चालक-परिचालकों का स्वास्थ्य व नेत्र परीक्षण कर दी सचेत रहने की सलाह
बरेली में चालक-परिचालकों का स्वास्थ्य व नेत्र परीक्षण कर दी सचेत रहने की सलाह

बरेली, जेएनएन। UP Roadways News : शासन के निर्देश पर हो रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के पांचवे दिन सोमवार को रोडवेज वर्कशाप में संभागीय परिवहन विभाग की ओर से स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान चालक-परिचालकों का स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण किया गया। चिकित्सकों ने इस दौरान कर्मचारियों को स्वास्थ्य व नेत्र रोग के प्रति सचेत करते हुए उनकी देखभाल करने की सलाह दी।

कुछ कर्मचारियों की आंखों में दिक्कत आने की वजह से उन्हें दवा दी गई। एआरटीओ प्रवर्तन प्रथम जेपी गुप्ता ने बताया कि सभी को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना चाहिए। कोरोना महामारी के दौर में लोगों को सुरक्षा के ज्यादा से ज्यादा उपाय करने चाहिए, साथ ही कोविड के प्रति लोगों को जागरूक करना चाहिए। इस दौरान कुल 47 चालक-परिचालकों का नेत्र परीक्षण किया गया। जबकि बाद में डग्गमार वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया गया। झुमका तिराहे पर 25 बसों की चेकिंग की गई, जिसके सापेक्ष कुल 10 बसों का चालान किया गया।

chat bot
आपका साथी