Happy Friendship Day 2021 : यादगार फ्रेंडशिप डे मनाना है तो दोस्तों के साथ यहां आइए़़...

Happy Friendship Day 2021 फ्रेंडशिप डे...। यानी दोस्ती का दिन दोस्तों के नाम होना चाहिए। रविवार को फ्रेंडशिप डे पर बरेली के युवाओं की तैयार भी पूरी है। खास मौके पर पार्टी भी होगी। यादगार बनाने के लिए इस विशेष दिवस पर बरेली के कई गंतव्य भी तैयार है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 02:25 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 02:25 PM (IST)
Happy Friendship Day 2021 : यादगार फ्रेंडशिप डे मनाना है तो दोस्तों के साथ यहां आइए़़...
Happy Friendship Day 2021 : यादगार फ्रेंडशिप डे मनाना है तो दोस्तों के साथ यहां आइए़़...

बरेली, जेएनएन। Happy Friendship Day 2021 : फ्रेंडशिप डे...। यानी दोस्ती का दिन, दोस्तों के नाम होना चाहिए। रविवार को फ्रेंडशिप डे पर बरेली के युवाओं की तैयार भी पूरी है। खास मौके पर पार्टी भी होगी। यादगार बनाने के लिए इस विशेष दिवस पर बरेली के कई गंतव्य भी तैयार है। सिर्फ इतना ध्यान रखना है कोविड संक्रमण से बचाव भी हमें रखना है।

दोस्ती करने और दोस्ती को सेलिब्रेट करने का खास मौका अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस एक अगस्त रविवार यानि कल है। इस खास मौके पर लोग अपनी दोस्ती को तरोताजा बनाने के लिए घूमने-फिरने का प्लान बनाने में लगे हैं। कोविड गाइडलाइन की बंदिशों और सरकार की ओर से पाबंदियों के कारण इस बार ऐसे ठिकानों की उपलब्धता थोड़ी कम हो गई है। बरेली और यहां के आस-पास के जिलों से दूर कई ऐसी जगह हैं जहां पर लोग अपनी खुशियों को और बढ़ा सकते हैं।

गांधी उद्यान में म्यूजिकल फाउंटेन के साथ होगा दोस्तों का साथ

बरेली के नजदीक घूमने-फिरने के लिए सबसे अच्छे ठिकानों में गांधी उद्यान पार्क, अक्षर विहार पार्क और कैंट स्थित फूलबाग पार्क हैं। यही नहीं नाथ नगरी के सात नाथ मंदिर भी घूमने व समय व्यतीत करने के लिए अच्छे हैं। गांधी उद्यान पार्क को पहले से बेहतर किया गया है। यहां सेल्फी प्वाइंट के साथ म्यूजिकल फाउंटेन दिया गया है।

अक्षर विहार पार्क : दोस्तों के साथ रेस्टोरेंट में होगा सेलिब्रेट

विकसित हो चुके अक्षर विहार पार्क की नैसर्गिक सुंदरता के साथ रेस्टोरेंट के व्यंजनों का लुत्फ देने वाला है। यहां जल्द बोटिंग भी शुरू होने वाली है। पार्क में सेल्फी प्वाइंट भी है। पार्क के जलाशय के दूसरी तरफ बच्चों के लिए झूले लगे हुए है। जबकि यहां बनी हट से पार्क का लुक भी अच्छा आता है।

नैनीताल और चूका बीच के भी बन रहे प्लान

नैनीताल व चूका बीच में भी इस खास दिन को मनाया जा सकता है। दोनों गंतव्य बरेली से 130 किमी की दूरी की परिधि में हैं। दुनिया में कई रिश्तें ऐसे हैं जिन्हें लोग इमानदारी से निभाते हैं, उन्हीं में से एक है दोस्ती का रिश्ता। इस दिन का दोस्तों के बीच काफी खास स्थान होता है। दोस्तों के लिए इस दिन का खास महत्व होता है। इस दिन को दोस्त एकजुट होकर खुशी से मनाते हैं। अपने दोस्तों को फ्रेंडशिप बैंड, कार्ड गिफ्ट करते हैं। फ्रेंडशिप डे दोस्तों के लिए खास दिन है, जो भारत में हर साल अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है। इस साल भारत में यह पहली अगस्त को मनाया जाएगा। दोस्तों के लिए ये दिन बहुत खास है, वो इस दिन एक दूसरे से मिलते हैं और खुल कर इस खास दिन का लुत्फ उठाते हैं।

chat bot
आपका साथी