आलू-प्याज का अर्धशतक और टमाटर 70 पर नॉटआउट

नवरात्र में भी सब्जियों के दाम लोगों को परेशान कर रहे हैं। आलू के रेट में जमकर उबाल आया हुआ है। वहीं टमाटर भी लाल है। यही नहीं अस्वाभाविक रूप से प्याज के रेट भी लोगों को रुला रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 02:28 AM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 02:28 AM (IST)
आलू-प्याज का अर्धशतक और टमाटर 70 पर नॉटआउट
आलू-प्याज का अर्धशतक और टमाटर 70 पर नॉटआउट

बरेली, जेएनएन : नवरात्र में भी सब्जियों के दाम लोगों को परेशान कर रहे हैं। आलू के रेट में जमकर उबाल आया हुआ है। वहीं टमाटर भी लाल है। यही नहीं अस्वाभाविक रूप से प्याज के रेट भी लोगों को रुला रहे हैं। अन्य शाक-सब्जियों की कीमत भी बढ़ चली है। हाल तब हैं जबकि इस बार सब्जियों की बंपर पैदावार हुई है। डेलापीर थोक सब्जी मंडी के लोग बताते हैं कि इन दिनों सब्जियों की कम आवक हुई है। बाहर से आ रही सब्जी के दाम ज्यादा

डेलापीर थोक सब्जी मंडी में आलू, प्याज व टमाटर समेत लगभग अधिकांश सब्जी बाहर से ही ऊंचे दाम पर आ रही है। यहां और दाम बढ़ रहे हैं। प्याज इस समय राजस्थान, इंदौर से आ रहा है। वहीं, टमाटर नागपुर समेत कुछ अन्य जगह से। इसी तरह आलू उत्तराखंड व आस पास के जनपदों व कोल्डस्टोर से आ रहा है। लॉकडाउन का अभी तक असर

थोक सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि लॉकडाउन के चलते ठप हुई सप्लाई की चेन अभी तक दुरुस्त नहीं हो पाई है। खेत में खड़ी फसल और पुराने स्टॉक ही तेजी से निकाले जा रहे हैं। यह सब बिचौलियों का खेल है। फुटकर बाजार का निगरानी का कोई तंत्र नहीं, जिसके चलते आम आदमी की जेब काटी जा रही है।

सब्जी थोक रेट (पहले) अब फुटकर रेट

---------------------------------

आलू 23 25 50

लौकी 8 10 20

टमाटर 50 60 70

खीरा 10 20 30 प्याज 12 30 50

हरी धनिया 150 175 220

बैंगन 15 8 25

गोभी 25 30 50

शिमला 30 45 85

आचारी मिर्च 40 25 50

करेला 10 150 45

मटर 120 130 150 फल थोक रेट फुटकर रेट

केला 25 35

सेब 65 70

अनार 70 80

संतरा 60 75

अमरूद 35 40

पपीता 30 40

( नोट : सभी रेट रुपये प्रति किलोग्राम की न्यूनतम दर से) इलाका देख तय होते हैं दाम

फुटकर सब्जी बिक्री का पूरा गणित फिक्स है। वे इलाका तय करके ही मंडी से निकलने वाली सब्जी का रेट भी तय हो जाता है। शहर के पॉश इलाके व हाई सोसाइटी में अपने आप ही सब्जी के दाम पांच से 10 रुपये अतिरिक्त हो जाते हैं। वर्जन : आवक कम होने की वजह से सब्जियों व फल के दाम बढ़े हैं। प्याज इंदौर व राजस्थान से ही मंहगा आ रहा है। इसके साथ ही अधिकांश सब्जी बाहर से आ रही हैं। जहां महंगा मिलने के कारण इसे महंगा बेचा जा रहा है। - शुजा उर्र रहमान, अध्यक्ष मिलन फ्रूंट एंड वेजिटेबिल आलू के दाम तो कुछ दिनों से स्थायी है। लेकिन दो दिनों से ही प्याज के दाम में भारी बढ़ोत्तरी हुई है। इसके साथ बाहर से अधिक सब्जी आ रही है। जिसके दाम अधिक है। - सलीम, आढ़ती सब्जी के बढ़े दाम ने गृहस्थी का पूरा बजट बिगाड़ दिया है। ऐसे में जिला प्रशासन व सरकार को हो रही कालाबाजारी को रोकना चाहिए। जिससे की मध्यम वर्ग के लोगों को राहत मिल सके। - पुष्पा, ग्रीन पार्क अनलॉक के बाद से लगातार सब्जी के दाम में बढ़ोत्तरी होती जा रही है। जिस पर किसी प्रकार का अंकुश नहीं लगाया जा रहा है। इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। - मनीषा, नकटिया

chat bot
आपका साथी