ट्रांंसपोर्टर से लाइसेंसी रिवाल्वर लूटने वाले बरेली के हिस्ट्रीशीटर को हल्द्वानी एसओजी ने पकड़ा, सीसीटीवी से मिला था सुराग

हल्द्वानी के हल्दूचौड़ में ट्रांसपोर्ट व्यवसायी से डेढ़ लाख रुपये व लाइसेंसी रिवाल्वर लूटने के मामले में शनिवार को हल्द्वानी एसओजी ने बरेली दस्तक दी। टीम सुभाषनगर के गंगानगर के रहने वाले हिस्ट्रीशीटर नीलू गुप्ता को हिरासत में लेकर उत्तराखंड रवाना हो गई।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 12:27 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 12:27 PM (IST)
ट्रांंसपोर्टर से लाइसेंसी रिवाल्वर लूटने वाले बरेली के हिस्ट्रीशीटर को हल्द्वानी एसओजी ने पकड़ा, सीसीटीवी से मिला था सुराग
ट्रांंसपोर्टर से लाइसेंसी रिवाल्वर लूटने वाले बरेली के हिस्ट्रीशीटर को हल्द्वानी एसओजी ने पकड़ा, सीसीटीवी से मिला था सुराग

 बरेली, जेएनएन। हल्द्वानी के हल्दूचौड़ में ट्रांसपोर्ट व्यवसायी से डेढ़ लाख रुपये व लाइसेंसी रिवाल्वर लूटने के मामले में शनिवार को हल्द्वानी एसओजी ने बरेली दस्तक दी। टीम सुभाषनगर के गंगानगर के रहने वाले हिस्ट्रीशीटर नीलू गुप्ता को हिरासत में लेकर उत्तराखंड रवाना हो गई। यहां जब टीम पहुंची तब वह फरार था। आरोपित की मां से टीम ने लंबी पूछताछ की। दबाव पड़ा तब आरोपित आया। हालांकि, सुभाषनगर पुलिस से एसओजी टीम ने कोई संपर्क नहीं किया। सुभाषनगर पुलिस से एसओजी टीम के संपर्क से इन्कार किया।

शुक्रवार को लालकुआं के हल्दूचौड़ की आवासीय कॉलोनी शिवालिकपुरम में ट्रांसपोर्ट व्यवसाई से कार सवार लुटेरों ने तमंचे के बल पर व्यापारी का बैग लूट लिया था। बैग में डेढ़ लाख रुपये के साथ व्यापारी की लाइसेंसी रिवाल्वर भी थी। व्यवसाई राजाराम शर्मा अपनी कार से घर पहुंचे थे। उनके कार से उतरते ही एक दूसरी कार उनके बगल रुकी और दो युवकों ने उन पर पिस्टल तान दी।

बैग छीन फरार हो गए। पॉश कॉलोनी में ऐसी घटना से हड़कंप मच गया था। सीसीटीवी से पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे थे। जानकारी के मुताबिक, घटना में शामिल कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया तब आरोपितों ने बरेली के सुभाषनगर के रहने वाले नीलू गुप्ता का नाम भी कबूला। जिसके बाद पुलिस आरोपित को पकड़ने बरेली पहुंची और अपने साथ ले गई।

chat bot
आपका साथी