Hajj Yatra 2021 News : सऊदी सरकार के इस फैसले से जायरीन में छाई मायूसी, बोले- जैसी अल्लाह की मर्जी

Hajj Yatra 2021 News कोरोना संक्रमण के चलते सऊदी सरकार ने इस बार भी दूसरे मुल्कों के लोगों के लिए हज यात्रा को रद्द कर दिया है। सिर्फ सऊदी के ही 60 हजार मुकामी लोग हज की रस्म को अदा कर सकेंगे।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 05:15 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 05:15 PM (IST)
Hajj Yatra 2021 News : सऊदी सरकार के इस फैसले से जायरीन में छाई मायूसी, बोले- जैसी अल्लाह की मर्जी
Hajj Yatra 2021 News : सऊदी सरकार के इस फैसले से जायरीन में छाई मायूसी, बोले- जैसी अल्लाह की मर्जी

बरेली, जेएनएन। Hajj Yatra 2021 News : कोरोना संक्रमण के चलते सऊदी सरकार ने इस बार भी दूसरे मुल्कों के लोगों के लिए हज यात्रा को रद्द कर दिया है। सिर्फ सऊदी के ही 60 हजार मुकामी लोग हज की रस्म को अदा कर सकेंगे। इस फैसले से जिले के जायरीनों में मायूसी छा गई है। बता दें कि बरेली से 222, पीलीभीत से 41, बदायूं से 47 और शाहजहांपुर से 44 हज यात्रियों ने आवेदन किया था।

हज यात्रा पर जाने की इच्छा रखे हुए थे। लेकिन, सऊदी अरब की ओर से आए फरमान ने फिर एक बार इस वर्ष का इंतजार लंबा कर दिया है। साकिब रजा खां, पुराना शहर

पिछले वर्ष भी संक्रमण के चलते हज यात्रा पर नहीं जा सके। अब इस बार फिर महामारी ने एक वर्ष के लिए हज जाने के दरवाजे बंद कर दिए। पम्मी वारसी, बरेली हज सेवा समिति, संस्थापक

हज पर जाने के लिए मन बनाया हुआ था। लेकिन, अल्लाह की जैसी मर्जी। अब उमराह यात्रा खुलने पर उमराह के लिए जाएंगे। अजमी शकील सीटू, खन्न माेहल्ला

पिछले वर्ष से ही इरादा कर लिया था कि अगले वर्ष हज यात्रा पर जाएंगे। लेकिन, कोविड के चलते सारी तैयारियां धरी की धरी रह गईं। नजमुल एस आई खान, बिहारक्लां

chat bot
आपका साथी