स्मार्ट बरेली शहर में मिलेगी चमचमाती सड़कों की सौगात, 68 करोड़ रुपये किए जाएंगे खर्च

बरेली स्मार्ट सिटी कंपनी के सीईओ अभिषेक आनंद ने बताया कि शहर में प्रस्तावित की गई स्मार्ट सड़कों के साथ रोड साइड पार्किंग साइकिल ट्रैक फुटपाथ स्ट्रीट लाइटें और दोनों ओर वाल पेंटिग ग्रीन बेल्ट इंडीकेटर ट्रैफिक सिग्नल रोड साइड लाइटिंग समेत अन्य सुविधाएं विकसित की जाएंगी।

By Sant ShuklaEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 05:14 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 05:14 PM (IST)
स्मार्ट बरेली शहर में मिलेगी चमचमाती सड़कों की सौगात, 68 करोड़ रुपये किए जाएंगे खर्च
जल्द इन सड़कों को स्मार्ट बनाने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

 बरेली, जेएनएन। स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर की सात सड़कें भी स्मार्ट होंगी। इन सड़कों को स्मार्ट बनाने के लिए 68 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इनके निर्माण से जहां शहर खूबसूरत लगेगा, वहीं राहगीरों को काफी सहूलियत मिलेगी।बरेली स्मार्ट सिटी कंपनी के सीईओ अभिषेक आनंद ने बताया कि शहर में प्रस्तावित की गई स्मार्ट सड़कों के साथ रोड साइड पार्किंग, साइकिल ट्रैक , फुटपाथ, स्ट्रीट लाइटें और दोनों ओर वाल पेंटिग, ग्रीन बेल्ट, इंडीकेटर, ट्रैफिक सिग्नल, रोड साइड लाइटिंग समेत अन्य सुविधाएं विकसित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि इन सड़कों का सर्वे पूरा कर लिया गया है। जल्द इन सड़कों को स्मार्ट बनाने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

 यह सड़कें होंगी स्मार्ट

चौपुला चौराहे से चौकी चौराहा

चौपुला से बरेली जंक्शन

बटालियन गेट से सेटेलाइट

चौकी चौराहे से हेड पोस्ट आफि स

चौकी चौराहे से बरेली जंक्शन

चौकी चौराहे से बरेली कॉलेज

पटेल चौक से रामपुर गार्डन

chat bot
आपका साथी