जमीन के सापेक्ष मिलेगी उर्वरक, सरकार बीज पर दे रही सब्सिडी

खरीफ की फसल में धान का एक बीज खराब होने से कई किसानों को नुकसान हुआ। जिला कृषि अधिकारी की ओर से कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। वहीं डीएपी व यूरिया की हुई किल्लत से किसानों को काफी दिक्कतें हुई।

By Sant ShuklaEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 03:48 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 05:09 PM (IST)
जमीन के सापेक्ष मिलेगी उर्वरक, सरकार बीज पर दे रही सब्सिडी
वर्तमान में गेहूं की बुवाई का समय चल रहा है

बरेली, जेएनएन। खरीफ की फसल में धान का एक बीज खराब होने से कई किसानों को नुकसान हुआ। जिला कृषि अधिकारी की ओर से कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। वहीं डीएपी व यूरिया की हुई किल्लत से किसानों को काफी दिक्कतें हुई। वर्तमान में गेहूं की बुवाई का समय चल रहा है। ऐसे में जनपद के सभी बीज भंडार केंद्रों में बीज भी उपलब्ध हो गया है। जिसमें सरकार अनुदान देने का काम कर रही है। वहीं लक्ष्य के सापेक्ष कई गुना अधिक डीएपी व यूरिया उपलब्ध हो गई है। जिला कृषि अधिकारी धीरेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि किसानों को डीएपी व यूरिया की कमी न हो, इसके लिए लगातार स्टाक से लेकर बिक्री तक की निगरानी की जा रही है। किसानों से उन्होंने अपील की है कि बीज या उर्वरक खरीद के समय बिल लेना न भूले। हो सके तो भुगतान ऑनलाइन करने की कोशिश करें। उन्होंने बताया कि सभी उर्वरक विक्रेताओं को जमीन के सापेक्ष ही उर्वरक किसानों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। किसी प्रकार की समस्या होने पर किसान सीधा उनसे संपर्क कर सकता है। बताया कि राजकीय बीज भंडार केंद्रों में उपलब्ध बीज लेने पर सरकार की ओर  से 50 फीसद अनुदान दिया जा रहा है। अनुदान डीबीटी के माध्यम से किसानों के खातों में पहुंचाया जाएगा। इसके लिए खेती संबंधी दस्तावेज ले जाना आवश्यक है।

chat bot
आपका साथी