बरेली की महिलाओं के लिए खुशखबरी नवाबगंज थाने में बनी महिला हेल्प डेस्क

महिला सुरक्षा के लिए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मिशन शक्ति की शुरुआत की थी। इसके तहत हर थाने में महिला हेल्‍प डेस्‍क खोली जानी है। रविवार को बरेली के नवाबगंज थाने में एसएसपी ने मिशन के तहत महिला हेल्‍प डेस्‍क की शुरुआत की।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Sun, 22 Nov 2020 05:36 PM (IST) Updated:Sun, 22 Nov 2020 05:36 PM (IST)
बरेली की महिलाओं के लिए खुशखबरी नवाबगंज थाने में बनी महिला हेल्प डेस्क
बरेली के नवाबगंज थाने में महिला हेल्‍प डेस्‍क का शुभारंभ करते एसएपी रोहित सिंह सजवाण

बरेली, जेएनएन : नवाबगंज क्षेत्र की महिलाओं के लिए खुशखबरी है। नवाबगंज थाने में थाने में महिला हेल्प डेस्क का रविवार को शुभारंभ हो गया। अब किसी भी प्रकार की आपराधिक समस्‍या होने पर महिलाएं सीधे हेल्‍प डेस्‍क से संपर्क कर सकती हैं। उनकी समस्‍या पर तत्‍काल कार्रवाई की जाएगी। 

महिला सुरक्षा के तहत मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की ओर से शुरू किए गए मिशन शक्ति के तहत हर थाने में महिला हेल्‍प डेस्‍क बनाई जा रही है। इसी के तहत रविवार को एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने नवाबगंज में हेल्‍प डेस्‍क का शुभारंभ किया। नवाबगंज पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क के नवीन कार्यालय के उद्घाटन के बाद सर्किल के सभी थाने नवाबगंज, हाफिजगंज, भोजीपुरा व क्योलड़िया के स्टाफ की गोष्ठी आयोजित कर एसएसपी ने महिला कर्मचारियों को महिला हेल्पडेस्क की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी। शिकायतकर्ता, पीड़िताओं के साथ कुशल व्यवहार रखते हुए उनकी शिकायतों का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करने के निर्देश दिये गए। एसएसपी ने थाने में बैठक कर पुलिस कर्मियों से कहा कि मिशन शक्ति के तहत प्रत्येक थानों में महिला हेल्पडेस्क की स्थापना की गई है। प्राथमिकता है कि महिला अपराधों पर नियंत्रण के लिए उनकी शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुना जाए और तत्काल निस्तारण के लिए काम किया जाए। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता न बरती जाए। संबंधित पुलिसकर्मी की शिथिलता पाए जाने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बैठक के दौरान एसएसपी बेहद सख्त दिखे। बता दें कि मिशन शक्ति के तहत  प्रदेश के सभी जनपदों में पुलिस थानों में महिला हेल्पडेस्क की स्थापना की गई है। सीएम योगी इसका स्वयं शुभारंभ कर चुके हैं। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संसार सिंह, क्षेत्राधिकारी नबाबगंज व अन्य पुलिस अफसर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी