सीएचसी से नवजात लेकर भागी युवती, पकड़ी

सीएचसी के महिला वार्ड से मंगलवार को एक नवजात को चुराने की कोशिश की गई। अनजान युवती एकाएक वार्ड मे आई और प्रसूता की ननद की गोद मे खेल रहे बच्चे को ले लिया। बोली-बच्चे को खिलाना चाहती है। नजर बचते ही वह नवजात को लेकर वहां से जाने लगी।

By Edited By: Publish:Wed, 14 Feb 2018 03:27 AM (IST) Updated:Wed, 14 Feb 2018 02:45 PM (IST)
सीएचसी से नवजात लेकर भागी युवती, पकड़ी
सीएचसी से नवजात लेकर भागी युवती, पकड़ी
संवाद सूत्र, भमोरा (बरेली) : सीएचसी के महिला वार्ड से मंगलवार को एक नवजात को चुराने की कोशिश की गई। अनजान युवती एकाएक वार्ड मे आई और प्रसूता की ननद की गोद मे खेल रहे बच्चे को ले लिया। बोली-बच्चे को खिलाना चाहती है। नजर बचते ही वह नवजात को लेकर वहां से जाने लगी। दोनो ने जब युवती को नवजात को लेकर भागते देखा तो दौड़कर स्टाफ की मदद से उसे पकड़ लिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और युवती को हिरासत मे ले लिया। जानकारी होने पर युवती के परिजन थाने आ गए और युवती को मानसिक मंदित बताया। बाद मे दोनो पक्षो मे समझौता हो गया। गांव हर्रामपुर निवासी मुकेश की पत्नी शकुंतला ने सीएचसी मे मंगलवार को एक बेटे को जन्म दिया। पूर्वाह्न करीब साढ़े ग्यारह बजे महिला की बहन नवजात को गोद मे लिए बैठी थी। इसी बीच एक युवती वार्ड मे पहुंची और खिलाने के लिए नवजात को गोद मे ले लिया। नजर बचते ही युवती बच्चे को लेकर वहां से निकल ली। वह वार्ड से करीब 50 मीटर दूर पहुंची थी कि महिला की ननद नीतू व देवर राजवीर उसके पीछे दौड़ पड़े और युवती को पकड़ कर उससे बच्चा छीन लिया। इस दौरान हंगामा भी हुआ, जिसके बाद स्टाफ ने आरोपी युवती को पकड़ लिया। चिकित्सा अधीक्षक डा. गौरव शर्मा की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। बच्चा चोरी की खबर से अस्पताल मे हड़कंप मच गया। सूचना पर आरोपी प्रियका पाठक उर्फ नन्ही का भाई सुधीर शर्मा, बहन ज्योति निवासी देवचरा थाने पहुंचे। सुधीर व ज्योति ने पुलिस को बताया कि प्रियका मानसिक मंदित है। उसका शहर के डॉ. धीरेन्द्र के अस्पताल मे इलाज चल रहा है। बाद मे प्रसूता के परिजनो ने युवती को मनोरोगी मानकर कार्रवाई से इन्कार कर दिया। तब पुलिस ने प्रियंका को छोड़ा। नोट: उचित समझे तो इस बाक्स को लगाए अन्यथा आवश्यकता तो नही है। दो माह पहले सामने आया था बच्चा बदलने का मामला दिसंबर माह मे गांव पथरी के नरेश की पत्नी ने सीएचसी मे बच्चे को जन्म दिया था। परिजनो ने स्टाफ पर बच्चा बदलने का आरोप लगाया था। घरवालो का कहना था कि बेटा हुआ था। बाद मे उन्हे बेटी दे दी गई। घर जाने पर उन्हे इसकी जानकारी हुई थी। इसको लेकर काफी हंगामा हुआ था। बाद मे मामला शांत हो गया था।
chat bot
आपका साथी