लखीमपुर से अगवा किशोरी बरेली में मिली

बरेली। लखीमपुर खीरी से बुधवार दोपहर रास्ते से अगवा हुई किशोरी बरेली में मिली। गुरुवार का

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Mar 2018 02:13 PM (IST) Updated:Thu, 15 Mar 2018 02:13 PM (IST)
लखीमपुर से अगवा किशोरी बरेली में मिली
लखीमपुर से अगवा किशोरी बरेली में मिली

बरेली। लखीमपुर खीरी से बुधवार दोपहर रास्ते से अगवा हुई किशोरी बरेली में मिली। गुरुवार को मथुरा डिपो की बस में सवार एक महिला ने उसे चौकी चौराहा इंचार्ज प्रीती पंवार के हवाले किया। पूछताछ में छात्रा ने बताया कि कार सवार चार बदमाशों उसे अगवा किया था। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने मथुरा के एक बाबा पर बेटी को अगवा करवाने का आरोप लगाया है। पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुट गई है।

लखीमपुर खीरी निवासी कुलकांत शुक्ला पान की दुकान चलाते हैं। उनकी 16 वर्षीय बेटी शिवानी बुधवार को दुकान से घर लौटते वक्त रास्ते से लापता हो गई थी। वह कक्षा नौ की छात्रा है। गुरुवार को एक मथुरा डिपो की बस में सवार एक महिला ने किशोरी को बरेली पहुंचाया और चौकी चौराहा इंचार्ज प्रीती पंवार के हवाले कर दिया। पुलिस ने किशोरी से पूछताछ की तो उसने बताया कि बुधवार दोपहर दुकान से घर जाने के दौरान कार सवार चार नकाबपोश युवकों ने रुमाल में नशीली दवा सुंघाकर उसे अगवा कर लिया था। सुबह किशोरी को होश आने पर नकाबपोश मथुरा-अलीगंज रोड़ पर उसे छोड़कर भाग निकले। इसके बाद वह किसी तरह महिला की मदद से बरेली पहुंची। पुलिस की सूचना पर किशोरी के परिजन यहां पहुंचे। परिजनों ने मथुरा के एक बाबा पर किशोरी को अगवा करने का लगाया आरोप। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

chat bot
आपका साथी