Gas Leak in Bareilly : बरेली में गैस रिसने से फैली दहशत, खुदाई में पाइप लाइन फटने से हुआ रिसाव

Gas Leak in Bareilly बरेली के सिविल लाइंस में रविवार को दोपहर उस समय लोगों में दहशत फैल गई जब पाइप फटने से अचानक गैस लीक होने लगी।जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने माेर्चा संभाला।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 01:46 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 01:46 PM (IST)
Gas Leak in Bareilly : बरेली में गैस रिसने से फैली दहशत, खुदाई में पाइप लाइन फटने से हुआ रिसाव
Gas Leak in Bareilly : बरेली में गैस रिसने से फैली दहशत, खुदाई में पाइपलाइन फटने से हुआ रिसाव

बरेली,जेएनएन। Gas Leak in Bareilly :बरेली के सिविल लाइंस में रविवार को दोपहर उस समय लोगों में दहशत फैल गई, जब पाइप फटने से अचानक गैस लीक होने लगी। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने माेर्चा संभाला। जिसके बाद बटलर प्लाजा के पास पाइप लाइन का वॉल्व बंद करके गैस के रिसाव को रोक दिया गया। हालांकि पीएनजी लाइन मेंटिनेंस की टीम को बुलाया गया है।

लापरवाही से फटी पाइप लाइन

सिविल लाइन में सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। जिसके चलते जेसीबी से खुदाई की जा रही थी, तभी खुदाई केे दौरान अचानक पाइप लाइन फट गई। इधर खुदाई कार्य में लगे मजदूरों ने भी लापरवाही बरती और जेसीबी से फटी गैस पाइप लाइन को मिट्टी से ढ़क दिया।जिसके बाद रिसाव ज्यादा होने से हकीकत सामने आ गई। यहां गैस रिसाव होने के चलते लोगों में दहशत फैल गई।जिसके बाद मामले की सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी।  

chat bot
आपका साथी