अब छोटे शहरों में माल पहुंचाएगी गारलैंड ट्रेन

माल लदान में बढ़ोत्तरी के लिए रेलवे लगातार प्रयासरत है। ऐसे में रेलवे ने एक विशेष मालगाड़ी चलाने की योजना बनाई है। इसके तहत एक गारलैंड ट्रेन चलाने की योजना है।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 09:02 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 09:02 PM (IST)
अब छोटे शहरों में माल पहुंचाएगी गारलैंड ट्रेन
अब छोटे शहरों में माल पहुंचाएगी गारलैंड ट्रेन

बरेली, जेएनएन : माल लदान में बढ़ोत्तरी के लिए रेलवे लगातार प्रयासरत है। ऐसे में रेलवे ने एक विशेष मालगाड़ी चलाने की योजना बनाई है। इसके तहत एक गारलैंड ट्रेन चलाने की योजना है। इसे रेल मंडल के हरदोई-रोजा, मुरादाबाद, धामपुर, रुड़की रुट से दिल्ली मंडल के टपरी, देवबंद, पटेल नगर होते हुए गुजरात के गांधीधाम तक चलाने की तैयारी है।

सीनियर डीसीएम मुरादाबाद मंडल रेखा शर्मा ने बताया कि छोटे निर्यातकों के लिए रेलवे एक विशेष मालगाड़ी चलाने की तैयारी कर रहा है। जिसे समयबद्ध तरीके से एवं उच्च स्तर की प्राथमिकता पर चलाया जाएगा। इसमें भाड़ा वर्तमान पीस मील वैगन लोड के मुताबिक लिया जाएगा। इसके अलावा किसी भी जानकारी के लिए निर्यातक हेल्प लाइन नंबर पर भी संपर्क कर सकेंगे।

chat bot
आपका साथी