Awareness : रेलवे में छाए गप्पू भइया, बच्चों को ऐसे...दे रहे संदेश Bareilly News

भारतीय रेल ने भी नियमों के प्रति जागरुक करने के लिए अब कार्टून फिल्म का सहारा लिया है। उनका कार्टून कैरेक्टर है... गप्पू भइया।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 08:28 AM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 01:26 PM (IST)
Awareness : रेलवे में छाए गप्पू भइया, बच्चों को ऐसे...दे रहे संदेश Bareilly News
Awareness : रेलवे में छाए गप्पू भइया, बच्चों को ऐसे...दे रहे संदेश Bareilly News

दीपेंद्र प्रताप सिंह, बरेली : मोगली, टॉम एंड जेरी, सुपरमैन या बैटमैन। हम में से शायद ही कोई इन कार्टून कैरेक्टर से वाकिफ न हो। वजह... कार्टून फिल्म एक ऐसी विधा है, जो मनोरंजक तरीके से अपना संदेश दे जाती है और हम उसे सालों-साल याद रखते हैं। इसलिए भारतीय रेल ने भी नियमों के प्रति जागरुक करने के लिए अब कार्टून फिल्म का सहारा लिया है। उनका कार्टून कैरेक्टर है... गप्पू भइया। और टाइटल सॉन्ग है... गप्पू भइया बड़े महान... लापरवाही इनकी है पहचान। इसी महीने की शुरूआत में इसकी सीरीज जारी हो चुकी है।

बचपन से ही जागरूक करना उद्देश्य

रेलवे की क्रिएटिव टीम के दिमाग में कार्टून फिल्म बनाने का आइडिया आया। वजह, बच्चे यू-ट्यूब पर मोबाइल के जरिए कार्टून शॉर्ट फिल्म देखने में काफी वक्त बिताते हैैं। कार्टून फिल्म के मार्फत शुरू से ही रेलवे के नियम उनके जहन में बस जाएं तो वे जिंदगी भर उसे नहीं भूलते। सुरक्षित सफर के लिए नियमों का खुद भी पालन भी करते हैं। वहीं, बड़े गलती करते हैं तो मासूमियत से उन्हें भी टोकते हैं।

लापरवाही गप्पू भइया की पहचान

अभी तक गप्पू भइया पर छह शॉर्ट एपिसोड हैं। हर एपिसोड महज एक या दो मिनट तक का है। जिसमें रेलवे ने अलग-अलग तरीके से अपने कार्टून कैरेक्टर गप्पू भइया को लापरवाह इंसान के रूप में दिखाया। कार्टून फिल्म में वह अपनी लापरवाही की वजह से मुसीबत में पड़ जाते हैैं।

अब तक दिए जा चुके ये संदेश

गेटमैन पर फाटक खोलने का दबाव न बनाएं। लावारिस सामान बम भी हो सकता है, इसकी सूचना रेल कर्मचारी को दें। रेलगाड़ी आपसे तेज चलती है, पटरी पर न जाएं। ट्रेन की छत पर यात्रा करना दंडनीय अपराध है। 25 हजार वोल्ट करंट जानलेवा भी हो सकता है। चलती गाड़ी में चढऩे या उतरने की कोशिश न करें। ट्रेन के नजदीक या पटरी पर फोटोग्राफी या सेल्फी का प्रयोग न करें। 

रेलवे की ओर जारी कार्टून लोगों को सुरक्षित सफर कराने की दिशा में अभिनव प्रयोग है। इससे बचपन में ही जरूरी सीख मिलती हैैं। वहीं, बच्चे नियम तोडऩे पर बड़ों को भी टोक देते हैैं।

-तरुण प्रकाश, डीआरएम, मुरादाबाद मंडल 

chat bot
आपका साथी