कटरी में अंधाधुंध फायरिंग करने के आरोपितों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई

कटरी में अंधाधुंध फायरिंग करने वाले आरोपितों खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस की ओर से पूरी रिपोर्ट तैयार कर मंजूरी के लिए डीएम को फाइल भेज दी गई है। साथ ही सभी 15 आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल कर दी गई है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 06:54 AM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 06:54 AM (IST)
कटरी में अंधाधुंध फायरिंग करने के आरोपितों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई
कटरी में अंधाधुंध फायरिंग करने के आरोपितों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई

बरेली, जेएनएन। Bareilly Crime : कटरी में अंधाधुंध फायरिंग करने वाले आरोपितों खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस की ओर से पूरी रिपोर्ट तैयार कर मंजूरी के लिए डीएम को फाइल भेज दी गई है। साथ ही सभी 15 आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल कर दी गई है।

मामला बीते वर्ष सितंबर माह का है। कटरी में जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ था। अंधाधुंध फायरिंग हुई थी। पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल हुआ था। प्रकरण में पुलिस ने दोनों पक्षों के 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

आरोपित शिवशंकर, लकी, राहुल सिंह, पुत्रपाल सिंह, सूरजपाल, सुनील सिंह, सीतू सिंह , रामनिवास व आकाश सिंह समेत दस को जेल भेजा गया था। आरोपितों के कब्जे से चार लाइसेंसी बंदूकें और तीन अवैध असलहे भी बरामद किए गए थे। इस बावत एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि सभी आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी गई है। साथ ही गैंगस्टर की अंतिम मंजूरी के लिए फाइल डीएम को भेज दी गई है।

chat bot
आपका साथी