Ganaga Express Way News : शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस वे ने पकड़ी रफ्तार 3323 किसानों से 234 करोड़ की जमीन का हुआ बैनामा,

Ganaga Express Way News प्रदेश के 12 जिलों से होकर गुजरने वाले गंगा एक्सप्रेस वे शाहजहांपुर में रफ्तार पकड़ ली है। अब तक प्रशासन ने 3323 किसानों से 234 करोड़ कीमत की 282 हेक्टेयर जमीन का बैनामा करा लिया है। सबसे ज्यादा 1337 बैनामा जलालबाद तहसील में हुए है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Fri, 04 Jun 2021 09:34 PM (IST) Updated:Fri, 04 Jun 2021 09:34 PM (IST)
Ganaga Express Way News : शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस वे ने पकड़ी रफ्तार 3323 किसानों से 234 करोड़ की जमीन का हुआ बैनामा,
Ganaga Express Way News : शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस वे ने पकड़ी रफ्तार

बरेली, जेएनएन। Ganaga Express Way News : प्रदेश के 12 जिलों से होकर गुजरने वाले गंगा एक्सप्रेस वे शाहजहांपुर में रफ्तार पकड़ ली है। अब तक प्रशासन ने 3323 किसानों से 234 करोड़ कीमत की 282 हेक्टेयर जमीन का बैनामा करा लिया है। सबसे ज्यादा 1337 बैनामा जलालबाद तहसील में हुए है। यहां तहसील प्रशासन ने किसानों को घर से लाने व उन्हें घर तक भिजवाने के लिए बस तथा देर हो जाने पर भोजन सुविधा भी शुरू की है।

मेरठ से प्रयागराज तक 628 किमी में प्रस्तावित एक्सप्रेस वे लिए शाहजहांपुर में करीब 41 किमी में पांच हजार किसानों से भूमि से होकर गुजरेगा। सबसे ज्यादा क्षेत्रफल व किसान जलालाबाद तहसील के हैं। यहां 27.100 किमी क्षेत्र से हाईवे पास होगा। तिलहर व सदर तहसील में अपेक्षाकृत कम किसान हे। चार जून तक प्रशासन ने 3323 किसानों से 282.399 हेक्टेयर जमीन का बैनामा करा लिया। किसानों को 233 करोड़ 64 लाख 88 हजार रकम भी उनके खाते में भेज दी गई।

तहसील में रात तक रहती चहल पहल, रोज चलता लंगर

जलालाबाद तथा तिलहर में देर रात तक बैनामा की प्रक्रिया अपनाई जा रही है। जलालाबाद में तहसीलदार तपस्या यादव की ओर से किसानों के लिए लंगर की भी व्यवस्था की गई है। ज्यादा किसान होने पर उन्हें बस द्वारा घर से लाने व बैनामा के बाद छुड़वाने की भी व्यवस्था की गई है। तिलहर में तृप्ति गुप्ता तथा सदर क्षेत्र में तहसीलदार पुष्पेंद्र कुमार सिंह की ओर से देररात तक बैनामा कराए जा रहे हैं।

तहसीलवार एक्सप्रेस वे की प्रगति पर एक नजर

जलालाबाद 

- 1337 बैनामा हुए जलालाबाद तहसील में

- 141.83 हेक्टेयर का हो चुका बैनामा

- 75.97 करोड़ की धनराशि किसानों को भेजी

- 204 हेक्टेयर से अधिक जमीन है क्षेत्र में

तिलहर 

- 1284 बैनामा हुए तहसील में

- 88.37 हेक्टेयर का हो चुका बैनामा

- 94.89 करोड़ की धनराशि मिलेगी किसानों को

- 104 हेक्टेयर है कुल रकबा तहसील का

सदर तहसील

- 702 बैनामा कराए जा चुके तहसील में

- 52.19 हेक्टेयर का हो चुका बैनामा

- 62.88 करोड़ मिलेंगे किसानों को

- 6 गांवों से होकर गुजरेगा तहसील में

फैक्ट फाइल

- 7200 करोड़ एक्सप्रेस वे निर्माण के लिए बजट में व्यवस्था

- 12 जिलों में 628 किमी तक बनेगा गंगा एक्सप्रेस वे

- 5 हजार किसान लाभान्वित होंगे जिले के 

- 41 किमी से होकर गुजरेगा जनपद से एक्सप्रेस वे

इजनपद में गंगा एक्सप्रेस वे करीब 41 किमी से गुजरेगा। जलालबाद तहसील में 27 किमी से होकर हाइवे जाएगा। किसान भी तहसील में ज्यादा है। इसलिए उनकी सुविधा के लिए तहसील प्रशासन ने बस व भोजन की व्यवस्था की है। अन्य तहसीलों में भी वहां के तहसीलदार की ओर से व्यवस्था कराई जा रही है। इसी माह बैनामा की प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी। रामसेवक द्विवेदी, एडीएम प्रशासन

chat bot
आपका साथी