Ganga and Ramganga Water Level News : शाहजहांपुर में बढ़ा गंगा और रामगंगा का जल स्तर, संकट में आए कई गांव, जानिए हालात

Ganga and Ramganga Water Level रामगंगा व गंगा नदी का जलस्तर फिर बढ़ने लगा है। कटान भी तेज हो गया है। इससे कई गांव खतरे में आ गए है। चितार व आजाद नगला गांव के लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Sat, 14 Aug 2021 04:52 PM (IST) Updated:Sat, 14 Aug 2021 04:52 PM (IST)
Ganga and Ramganga Water Level News : शाहजहांपुर में बढ़ा गंगा और रामगंगा का जल स्तर, संकट में आए कई गांव, जानिए हालात
Ganga and Ramganga Water Level News : शाहजहांपुर में बढ़ा गंगा और रामगंगा का जल स्तर

बरेली, जेएनएन। Ganga and Ramganga Water Level News : रामगंगा व गंगा नदी का जलस्तर फिर बढ़ने लगा है। कटान भी तेज हो गया है। इससे कई गांव खतरे में आ गए है। चितार व आजाद नगला गांव के लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है। पीड़ित ढाईघाट पुल के पास सड़क पर डेरा जमाने को मजबूर है। जलालाबाद शमशाबाद मार्ग पर भी पानी का बहाव शुरू हो गया है। इससे नदी के किनारे बसे लोगों की धड़कने तेज हो गयी है। रामगंगा नदी ने भू कटान तेज कर दिया है। सैकड़ों बीघा जमीन कटकर नदी मे समा चुकी है। रामगंगा नदी के किनारें बसे गांव दहेलिया, मोहरपुर, परौर, मंझा, कुंडरी, मई धीरगंज, घाबरा, कीलापुर, गाजीपुर चिकटिया, कुनियाशाह नजीरपुर, हरिहरपुर, पाहरुआ, मौजमपुर, बीघापुर सिठौली आदि दर्जनों ग्रामों के लोग उफना रही रामगंगा के तेज बहाव को देख दहशत में है। हालांकि खतरे के निशान से रामगंगा अभी दूर है।

गंगा में 80 हजार, रामगंगा में 14134 क्यूसेक पानी छूटा

शुक्रवार को नरौरा बैराज से गंगा में 80845 क्यूसेक तथा रामगंगा में 13134 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। लेकिन पूर्व में छोड़े गए अधिक पानी का प्रभाव की वजह से जलस्तर बढ़ा है। गंगा 143.650 के सापेक्ष 143.330 पर बह रही है। जबकि रामगंगा का जलस्तर खतरे के निशान 164.200 के सापेक्ष 159.570 मीटर पर बह रही है।

बाढ़ खंड प्रभारी व सहायक अभियंता अनूप कुमार का कहना है कि बांधों से डिस्चार्ज कम हुआ है। इसलिए कोई खतरा नही है। दोनों नदियों में खतरे का निशान अभी से काफी दूर है।

chat bot
आपका साथी