शर्त के 50 हजार रुपये जीतने के लिए रेल ट्रैक पर खड़े हुए जुआरी, बरेली-लालकुआं पैसेंजर रोकी

जुआरियों ने आपस में शर्त लगाई कि पैसेंजर ट्रेन रुकवा लेंगे। बस फिर क्या था कुछ जुआरी रेलवे ट्रैक पर खड़े हो गए।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Fri, 26 Apr 2019 11:48 AM (IST) Updated:Fri, 26 Apr 2019 08:32 PM (IST)
शर्त के 50 हजार रुपये जीतने के लिए रेल ट्रैक पर खड़े हुए जुआरी, बरेली-लालकुआं पैसेंजर रोकी
शर्त के 50 हजार रुपये जीतने के लिए रेल ट्रैक पर खड़े हुए जुआरी, बरेली-लालकुआं पैसेंजर रोकी

जेएनएन, बरेली : शर्त कब, किस बात पर और किस वक्त लग जाए..पता नहीं। फिर चाहे जान पर ही खेलकर क्यों न लगाई जाए। शहर में भी एक ऐसा मामला सामने आया जब रेलवे क्रॉसिंग पर कुछ जुआरियों ने एक पैसेंजर ट्रेन की आवाज सुनी और चंद सेकेंडों में ट्रेन रुकवाने की शर्त लगा ली। खतरे भरी शर्त की कीमत थी 50 हजार रुपये।

हुआ यूं कि बीते मंगलवार को चौधरी तालाब क्रॉसिंग के पास पांच जुआरी ताश खेल रहे थे। शाम करीब पांच बजे सिटी स्टेशन से लालकुआं जाने वाली बरेली-लालकुआं पैसेंजर उस ओर आने की आवाज आई। जुआरियों ने आपस में शर्त लगाई कि पैसेंजर ट्रेन रुकवा लेंगे। बस फिर क्या था, कुछ जुआरी रेलवे ट्रैक पर खड़े हो गए। रेलवे सूत्रों के मुताबिक, इस जगह ट्रेन की रफ्तार बेहद कम रहती है। इसलिए लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी। नीचे उतरकर रेलवे ट्रैक पर खड़े होने की वजह पूछी तो शर्त की बात सामने आई। बताया जाता है कि गुस्साए लोको पायलट ने फोन कर जुआरियों को पुलिस के हवाले भी किया। इसके बाद पैसेंजर इज्जतनगर स्टेशन की ओर रवाना हो गई। हालांकि मामले की पुलिस चौकी में कोई रपट दर्ज नहीं हुई। बाद में लोको पायलट ने इज्जतनगर स्टेशन पर जानकारी भी दी। इज्जतनगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह का कहना है कि कंट्रोल रूम पर इस तरह की कोई जानकारी नहीं आई। 

chat bot
आपका साथी