बरेली में लंबे समय तक सुरक्षित रहेंगे FSDA के नमूने, मिले डीप फ्रीजर व कोल्ड बैग

खाद्य विभाग के नमूनों को सुरक्षित रखना अब आसान होगा। शासन ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की बरेली इकाई को तीन डीप फ्रीजर और सेफ्टी उपकरण भेजे हैं। ऐन त्योहारों पर यह साजोसामान कलक्ट्रेट के कार्यालय पर पहुंच गया।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 04:39 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 04:39 PM (IST)
बरेली में लंबे समय तक सुरक्षित रहेंगे FSDA के नमूने, मिले डीप फ्रीजर व कोल्ड बैग
बरेली में लंबे समय तक सुरक्षित रहेंगे FSDA के नमूने, मिले डीप फ्रीजर व कोल्ड बैग

बरेली, जेएनएन। खाद्य विभाग के नमूनों को सुरक्षित रखना अब आसान होगा। शासन ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की बरेली इकाई को तीन डीप फ्रीजर और सेफ्टी उपकरण भेजे हैं। ऐन त्योहारों पर यह साजोसामान कलक्ट्रेट के कार्यालय पर पहुंच गया। लेकिन उन्हें रखने के लिए कार्यालय में जगह नहीं है। इसलिए फिलहाल इनका इस्तेमाल करने पर संशय है।

तीन दिन पहले शासन में वीडियो कांफ्रेंसिंग में तय हुआ था कि एफएसडीए को खाद्य नमूनों को लंबे समय तक सहेजना भी पड़ता है। नमूनों की जांच रिपोर्ट ही दो महीने बाद आ पाती है। इसलिए डीप फ्रीजर सभी कार्यालयों में रखवा दिए जाए। बरेली इकाई को तीन डीप फ्रीजर मिले हैं। साथ में कोल्ड बैग दिए गए हैं। जोकि फील्ड स्टाफ के पास होंगे। यह नमूनों को सहेजने में मददगार होंगे। अभिहित अधिकारी धर्मराज मिश्रा ने बताया कि साजोसामान आने के बाद उन्हें रखवाने की जगह देखी जा रही है।

chat bot
आपका साथी