Fraud in Bareilly : बरेली में गाड़ी दिलाने का झांसा देकर 10 लाख हड़पे, मित्तल हुंडई के मालिक-मैनेजर पर रिपोर्ट

Fraud in Bareilly गाड़ी दिलाने का झांसा देकर मित्तल हुंडई के मालिक-मैनेजर व स्टाफ ने बरेली के व्यापारी के दस लाख रुपये हड़प लिये। मामले में किला निवासी पीड़ित जील मोटर्स के प्रोपराइटर वशर कुरैशी की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 04:58 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 04:58 PM (IST)
Fraud in Bareilly : बरेली में गाड़ी दिलाने का झांसा देकर 10 लाख हड़पे, मित्तल हुंडई के मालिक-मैनेजर पर रिपोर्ट
Fraud in Bareilly : बरेली में गाड़ी दिलाने का झांसा देकर 10 लाख हड़पे, मित्तल हुंडई के मालिक-मैनेजर पर रिपोर्ट

बरेली, जेएनएन। Fraud in Bareilly : गाड़ी दिलाने का झांसा देकर मित्तल हुंडई के मालिक-मैनेजर व स्टाफ ने बरेली के व्यापारी के दस लाख रुपये हड़प लिये। मामले में किला निवासी पीड़ित जील मोटर्स के प्रोपराइटर वशर कुरैशी की तहरीर पर किला पुलिस ने मित्तल हुंडई के मालिक, एरिया मैनेजर नवदीप मित्तल, सनी, ज्योति व तीन अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।

वशर कुरैशी के मुताबिक, उनका नई पुरानी गाड़ियां बेचने, सर्विस व रिपेयरिंग का काम है। किला में ही जील मोटर्स नाम से प्रतिष्ठान है। इसी काम के जरिए वशर का परिचय नवदीप नाम के व्यक्ति से हुआ। उसने खुद को मित्तल हुंडई कंपनी पुणे का एरिया मैनेजर बताया। बैक ईयर माडल पर अच्छे डिस्काउंट के साथ उसने कार उपलब्ध कराने की बात कही। इसी बीच एक कस्टमर की ओर से क्रेटा कार की डिमांड आई।

नवदीप को कार के संबंध में जानकारी मांगी तो उसने कई सारे फोटो भेज दिये। अच्छा डिस्काउंट मिलने पर एक आई-20 कार व ब्रीजा कार लेने के लिए हामी भर ली। पांच हजार रुपये खाते में भेज दिये। इसके बाद गाड़ी देखने पुणे गया, वहां आरोपितों द्वारा गाड़ी दिखाई गई। आरोपितों को दस लाख रुपये दे दिये गए। गाड़ी मिलने पर पता चला कि गाड़ी चोरी की थमा दी गई है।

गाड़ी मालिक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराए जाने की बात कही। इस पर उन्हें धोखाधड़ी की जानकारी हुई। रकम की मांग की तो आरोपितों ने धमकाया। वशर ने किला पुलिस से शिकायत की। किला पुलिस ने वशर की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

chat bot
आपका साथी