Fraud from Gold Case : फर्जी एटीएस को ट्रेनिंग देने वाले हेड कांस्टेबल की हाेगी बर्खास्तगी, ठगी करने वाले बदमाशाें काे किया था प्रशिक्षित

Fraud from Gold Case एटीएस का डर दिखाकर सराफ से ठगी करने वाले बदमाशों के गिरोह में शामिल हेड कांस्टेबल की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। मामले में जेल जाने के बाद हेड कांस्टेबल के खिलाफ अब बर्खास्तगी की कार्रवाई भी शुरू हो गई है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 10:05 AM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 10:05 AM (IST)
Fraud from Gold Case : फर्जी एटीएस को ट्रेनिंग देने वाले हेड कांस्टेबल की हाेगी बर्खास्तगी, ठगी करने वाले बदमाशाें काे किया था प्रशिक्षित
Fraud from Gold Case : फर्जी एटीएस को ट्रेनिंग देने वाले हेड कांस्टेबल की हाेगी बर्खास्तगी

बरेली, जेएनएन। Fraud from Gold Case : एटीएस का डर दिखाकर सराफ से ठगी करने वाले बदमाशों के गिरोह में शामिल हेड कांस्टेबल की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। मामले में जेल जाने के बाद हेड कांस्टेबल के खिलाफ अब बर्खास्तगी की कार्रवाई भी शुरू हो गई है। सीओ प्रथम यतींद्र सिंह नागर आरोपित हेड कांस्टेबल के खिलाफ विभागीय जांच कर रहे हैं। सीओ द्वारा एसएसपी को रिपोर्ट सौंपते ही हेड कांस्टेबल के खिलाफ आगे की कार्रवाई होगी।

नौ जुलाई को एसओजी की टीम ने एटीएस का डर दिखाकर सराफ से ठगी करने वाले सात बदमाशों चंद्रपाल वर्मा, अहबाब उर्फ मुन्ना, मोहम्मद इकबाल, इरशाद उर्फ अट्टे, दिलशाद, शरीफ व हेड कांस्टेबल बृजेश सिंह को गिरफ्तार किया था। आरोपित बदमाशों ने प्रेमनगर के शास्त्रीनगर के रहने वाले सराफ सुभाष चंद्र गंगवार से 40 हजार रुपये ठग लिये थे। पूछताछ में सामने आया था कि पुलिस लाइन में पीटीआइ के पद पर तैनात हेड कांस्टेबल ने इकबाल और शरीफ को पुलिस दबिश की बकायदा ट्रेनिंग दी।

वारदात को अंजाम देने के समय हेड कांस्टेबल, शरीफ व इकबाल वर्दी में होते व अन्य सादे में होते। सौदे के समय एटीएस की रेड पड़ने का डर दिखा बदमाश रकम लेकर भाग निकलते। अमरोहा के रजबपुर स्थित नाई गांव का रहने वाला हेड कांस्टेबल बृजेश सिंह प्रत्येक रेड के 25 हजार रुपये लेता। शाहजहांपुर तैनाती के समय से आरोपितों के उसके संपर्क में होने की बात सामने आई। एसएसपी ने हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया था। उसके खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी थी।

हेड कांस्टेबल के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई होनी है। सीओ प्रथम जांच कर रहे हैं। जांच रिपोर्ट मिलने पर आइजी को रिपोर्ट सौंप दी जाएगी। - रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी

chat bot
आपका साथी