Mishap in UP Update : महि‍ला सहि‍त चार बच्‍चाें की मौत पर सीएम ने दि‍या नि‍र्देश, म‍िलेगी चार लाख की आर्थ‍िक मदद

शाहजहांपुर में छत की दीवार ग‍िरने से महि‍ला सह‍ित उसके चार बच्‍चाें की दर्दनाक मौत हो गई। बंदरों की धमाचौकड़ी में दो मंजिला मकान की छत की चाहरदीवारी पड़ोस के घर में गिर गई।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Fri, 17 Jul 2020 10:31 AM (IST) Updated:Fri, 17 Jul 2020 02:05 PM (IST)
Mishap in UP Update : महि‍ला सहि‍त चार बच्‍चाें की मौत पर सीएम ने दि‍या नि‍र्देश, म‍िलेगी चार लाख की आर्थ‍िक मदद
Mishap in UP Update : महि‍ला सहि‍त चार बच्‍चाें की मौत पर सीएम ने दि‍या नि‍र्देश, म‍िलेगी चार लाख की आर्थ‍िक मदद

शाहजहांपुर, जेएनएन। छत की दीवार ग‍िरने से शाहजहांपुर में महि‍ला सह‍ित उसके चार बच्‍चाें की दर्दनाक मौत हो गई। बंदरों की धमाचौकड़ी में दो मंजिला मकान की छत की चाहरदीवारी पड़ोस के घर में गिरने से हादसा हुआ। जिसके मलबे से आंगन में लेटी महिला व उसके छह बच्चे घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कालेज ले जाया गया, जहां महिला व चार बच्चों की मौत हो गई। जबकि दो का इलाज किया जा रहा है। घटना की जानकारी सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दी गई। उनके निर्देश पर डीएम ने परिवार को चार लाख रुपये की आर्थिक मदद का आश्वासन दिया है।

शहर के चौक कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला वाजिदखेल निवासी शबनम अपने मायके में पिता अल्ताफ के पास रहती थी। शुक्रवार सुबह वह अपने चार बेटों व दो बेटियों के साथ खुले आंगन में लेटी थी। सुबह करीब साढ़े सात बजे पड़ोस में रहने वाले एहसान अली के दो मंजिल मकान पर बंदरों ने छत की चाहरदीवारी हिलाई तो वह भरभराकर आंगन में लेटी शबनम व उसके बच्चों पर गिर पड़ी।

अचानक ईंटें गिरने से वे लोग संभल नहीं पाए और घायल हो गए। चीख पुकार सुनकर परिवार के अन्य लोग व पड़ोसी पहुंचे और पुलिस को सूचना देकर घायलों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। जहां शबनम, उसकी बेटी रूबी, चांदनी, बेटा शोएब व शहजाद की मौत हो गई। जबकि घायल राहिल व साहिल की हालत चिंताजनक है।

पति की मौत के बाद आई थी मायके

महिला के पति आसिफ दिल्ली में मजदूरी करते थे। तीन साल पहले उनकी मौत हो गई थी, जिसके बाद वह बच्चों के साथ मायके चली आई। उसका सबसे बड़ा बेटा दिल्ली में रहकर ही काम करता है।

चाहरदीवारी गिरने से महिला व उसके चार बच्चों की मौत हुई है। मुख्यमंत्री को इस बारे में जानकारी दी गई है। उनके निर्देश पर परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए आपदा कोष से चार लाख रुपये की मदद दी जाएगी।

इंद्र विक्रम सिंह, डीएम

chat bot
आपका साथी