गड्ढों के कारण दो बाइकें भिड़ीं, सड़क पर गिरे चार भाइयों को वाहन ने कुचला

पीलीभीत-पूरनपुर हाईवे पर शनिवार शाम को एक दर्दनाक सड़क हादसे में चचेरे-तहेरे चार भाइयों की मौत हो गई।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 01:32 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 01:32 PM (IST)
गड्ढों के कारण दो बाइकें भिड़ीं, सड़क पर गिरे चार भाइयों को वाहन ने कुचला
गड्ढों के कारण दो बाइकें भिड़ीं, सड़क पर गिरे चार भाइयों को वाहन ने कुचला

पीलीभीत(जेएनएन)।  पीलीभीत-पूरनपुर हाईवे पर शनिवार शाम को एक दर्दनाक सड़क हादसे में चचेरे-तहेरे चार भाइयों की मौत हो गई। चारों दो बाइक पर सवार होकर घुंघचाई क्षेत्र से गजरौला स्थित अपने गांव जा रहे थे। खमरिया पट्टी मोड़ पर सड़क खराब होने पर दोनों बाइक आपस में टकराईं जिससे चारों लोग सड़क पर गिर पड़े। जब तक वे संभल कर हट पाते, पीछे से आ रहा एक तेज रफ्तार भारी वाहन उन्हें कुचलकर निकल गया। पुलिस उस वाहन की तलाश कर रही है।

गजरौला के गांव सिसैया निवासी संजीव (32) पुत्र रामआसरे, उसका चचेरा भाई प्रेमपाल पुत्र सुंदरलाल एक बाइक पर थे। दूसरी बाइक पर रामनिवास (30) पुत्र पातीराम और रूपलाल (30) पुत्र मुरारी सवार थे। एक ही परिवार के चारों चचेरे-तहेरे भाई घुंघचाई चौकी के पास सिमरिया तालुका के अजीतपुर बेल्हा गांव में अपने बीमार बहनोई को देखने गए थे। वहां से शाम करीब साढ़े छह बजे अपने गांव को लौट रहे थे।

पूरनपुर-पीलीभीत हाईवे पर खमरिया पट्टी मोड़ पर खराब सड़क होने पर दोनों की बाइकें आपस में लड़ गईं। इससे चारों लोग सड़क पर गिर पड़े। तभी पीछे से आ रहा तेज रफ्तार वाहन गति नियंत्रित न कर सका और सड़क पर पड़े चारों युवकों को रौंदते हुए निकल गया। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने इन्हें पीएचसी भेजा, जहां संजीव, रूपलाल और रामनिवास को मृत घोषित कर दिया। प्रेमपाल को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। देर रात उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक केशव कुमार तिवारी ने बताया कि हादसा दर्दनाक है। बाइक सवार युवकों को कुचलने वाले भारी वाहन की तलाश कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी