Forest Department Action News : पीलीभीत के लकड़ी माफिया को वन विभाग की टीम ने चकमा देकर पकड़ा, पूछताछ जारी

Forest Department Action News लखीमपुर खीरी जिले के मैलानी रेंज के जंगल से साल के चार पेड़ काटे जाने के मामले में वन विभाग की टीम ने पीलीभीत के सेहरामऊ उत्तरी के गांव से एक लकड़ी माफिया को पकड़ा है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Sun, 04 Jul 2021 12:25 PM (IST) Updated:Sun, 04 Jul 2021 12:25 PM (IST)
Forest Department Action News : पीलीभीत के लकड़ी माफिया को वन विभाग की टीम ने चकमा देकर पकड़ा, पूछताछ जारी
Forest Department Action News : पीलीभीत के लकड़ी माफिया को वन विभाग की टीम ने चकमा देकर पकड़ा, पूछताछ जारी

बरेली, जेएनएन। Forest Department Action News : लखीमपुर खीरी जिले के मैलानी रेंज के जंगल से साल के चार पेड़ काटे जाने के मामले में वन विभाग की टीम ने पीलीभीत के सेहरामऊ उत्तरी के गांव से एक लकड़ी माफिया को पकड़ा है।वन विभाग की टीम द्वारा पकड़े गए लकड़ी माफिया पर चोरी के काटे गए पेड़ों के मामले में हाथ होने की बात कही जा रही है। फिलहाल वन विभाग की टीम आरोपित से पूछताछ कर रही है।

मैलानी के रेंजर वीपी सिंह के अनुसार कई दिन पहले वहां के जंगल में साल के चार पेड़ चोरी से काट लिए गए।जांच-पड़ताल से पता चला कि सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के गांव गोरा निवासी लकड़ी माफिया मनाउल्लाह का इसमें हाथ है।इस जानकारी के बाद शुक्रवार को छापा मारा गया लेकिन इसकी पहले से भनक पाकर मनाउल्लाह फरार हो गया।उसके गोदाम में ताला पड़ा था।ऐसे में चेकिंग नहीं हो सकी।इसके बाद थाना पुलिस से सहयोग मांगा गया।

पीलीभीत पुलिस की सहायता से मनाउल्लाह को रविवार सुबह पकड़ लिया गया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेने के बाद वन विभाग की टीम के हवाले कर दिया है। रेंज कार्यालय ले जाकर उससे पूछताछ की जा रही है। इसके बाद जंगल से काटे गए वृक्षों की लकड़ी बरामद करने के प्रयास किए जाएंगे।थानाध्यक्ष आशुतोष रघुवंशी ने लकड़ी माफिया को पकड़कर वन विभाग की टीम के हवाले किए जाने की पुष्टि की है। 

chat bot
आपका साथी