बरेली के रामगंगा नगर में सिटी फॉरेस्ट और साइंस पार्क की देखी जमीन

बरेली विकास प्राधिकरण अपनी सबसे महत्वाकांक्षी रामगंगा नगर आवासीय योजना को उबरने की कोशिश में है। इसे संजीवनी देने के लिए तत्कालीन बीडीए उपाध्यक्ष दिव्या मित्तल ने साइंस पार्क और सिटी फॉरेस्ट का प्रस्ताव तैयार कराया। इसे मंजूरी भी मिल गई। लेकिन प्रोजेक्ट लंबे समय से ठप सा था।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Nov 2020 02:48 AM (IST) Updated:Sat, 21 Nov 2020 02:48 AM (IST)
बरेली के रामगंगा नगर में सिटी फॉरेस्ट और साइंस पार्क की देखी जमीन
बरेली के रामगंगा नगर में सिटी फॉरेस्ट और साइंस पार्क की देखी जमीन

बरेली, जेएनएन : बरेली विकास प्राधिकरण अपनी सबसे महत्वाकांक्षी रामगंगा नगर आवासीय योजना को उबरने की कोशिश में है। इसे संजीवनी देने के लिए तत्कालीन बीडीए उपाध्यक्ष दिव्या मित्तल ने साइंस पार्क और सिटी फॉरेस्ट का प्रस्ताव तैयार कराया। इसे मंजूरी भी मिल गई। लेकिन प्रोजेक्ट लंबे समय से ठप सा था। शुक्रवार को बीडीए उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह विभागीय अमले-जमले के साथ रामगंगा नगर पहुंचे। यहां सिटी फॉरेस्ट और साइंस पार्क की जमीन देखी और योजनाओं का जायजा लिया। साथ मौजूद इंजीनियरों को कुछ जरूरी निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि एक्जीक्यूटिव क्लब रोड पर नकटिया नदी से रामगंगा नगर आवासीय योजना को मिलाने वाली सड़क का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा कराएं। सेक्टर-3 में बिजली सप्लाई के लिए आरसीसी के पोल लगाए गए हैं। इन्हें हटाकर एमएस ट्यूबलर पोल लगाए जाएं। निचले इलाके भरेगी सिटी फॉरेस्ट में बनने वाली झील की मिट्टंी

रामगंगा नगर आवासीय योजना में सिटी फॉरेस्ट पार्क बनना है। बीडीए उपाध्यक्ष ने यहां प्रस्तावित झील की जगह को चिह्नित करने को कहा। साथ ही आदेश दिए कि झील बनाने के लिए जो मिट्टंी निकाली जाए, उसे योजना के अन्य उन भागों में डाला जाए, जो निचले (लो-लैंड) हैं। वहीं, साइंस पार्क के लो-लैंड एरिया में वाटर बॉडी बने। अवैध निर्माण के खिलाफ चले विशेष अभियान

सेक्टर-3 में चंद्रपुर बिचपुरी गांव की तरफ प्राधिकरण की जमीन पर बड़े स्तर पर अवैध निर्माण हो चुके हैं। इसी तरह डोहरा रोड पर सेक्टर-3 व सेक्टर-7 की जमीन पर भी लोगों ने कब्जे कर लिए हैं। बीडीए उपाध्यक्ष ने कहा कि सभी जगह अवैध निर्माण हटाने के लिए प्लानिंग बनाकर पेश करें। साथ ही कब्जे हटाने के लिए कितने पुलिस बल की जरूरत है, इसका ब्योरा भी दें।

chat bot
आपका साथी