Rohilkhand University News : रुहेलखंड विश्वविद्यालय के सचल दल ने बरेली कालेज में पकड़ी सामूहिक नकल, खंडेलवाल कॉलेज में भी दो छात्रों को नकल करते पकड़ा

Rohilkhand University News महात्मा ज्योतिबाफुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के सचल दल द्वारा जिले के बरेली कॉलेज समेत दो कॉलेजों में नकल पकड़ी गई। बरेली कॉलेज में सामूहिक नकल होती पाई गई। यहां से सचल दल के सदस्यों ने अनुचित सामग्री भी बरामद की है।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 03:58 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 03:58 PM (IST)
Rohilkhand University News : रुहेलखंड विश्वविद्यालय के सचल दल ने बरेली कालेज में पकड़ी सामूहिक नकल, खंडेलवाल कॉलेज में भी दो छात्रों को नकल करते पकड़ा
बरेली कॉलेज में सामूहिक नकल के दौरान पकड़े दो नकलची, मौके से मिली अनुचित सामग्री।

बरेली, जेएनएन। Rohilkhand University News : महात्मा ज्योतिबाफुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के सचल दल द्वारा जिले के बरेली कॉलेज समेत दो कॉलेजों में नकल पकड़ी गई। बरेली कॉलेज में सामूहिक नकल होती पाई गई। यहां से सचल दल के सदस्यों ने अनुचित सामग्री भी बरामद की है। मामले की सूचना मौके से ही विश्वविद्यालय प्रशासन को भी दी गई।शुक्रवार को रूहेलखंड विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में सचल दल प्रभारी डॉ. अमित सिंह के नेतृत्व में डॉ. रामबाबू सिंह और डॉ. विमल कुमार ने बरेली कालेज और खंडेलवाल कालेज में एलएलबी तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान निरीक्षण किया। सचल दल सबसे पहले खंडेलवाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में पहुंचा। यहां परीक्षाओं संबंधी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। यहां से दो छात्र पर्ची सहित नकल करते हुए मिले। दोनों को यूएफ़एम (अनुचित सामग्री उपयोग) के तहत बुक कर दिया गया। इसके बाद सचल दल बरेली कालेज पहुंचा। जहां विधि तृतीय सेमेस्टर के परीक्षार्थियों द्वारा प्रश्न पत्र पर लिखकर, पर्ची, गाइड के पन्नों आदि से सामूहिक नकल की जा रही थी। सचल दल ने यहां भी दो छात्रों को पर्ची पकड़ कर यूएफएम के तहत बुक कर दिया गया। कई छात्रों द्वारा अपनी पर्ची सचल दल के आने पर फ़ेंक दी। जिसे सचल दल के सदस्यों ने अपनी रिपोर्ट के साथ नत्थी कर विश्वविद्यालय को भेज दिया। इन परीक्षा केंद्रों पर इस दौरान सचल दल द्वारा कोविड की सावधानियां संबंधी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही केंद्राध्यक्ष एवं कक्ष निरीक्षकों को उचित दिशा निर्देश दिए गए।

chat bot
आपका साथी