Flight from Bareilly : अब 40 घंटे में नहीं सिर्फ तीन घंटों में तय होगा बरेली से मुंबई का सफर

Flight from Bareilly निजी क्षेत्र की इंडिगो एयरलाइन बरेली एयरपोर्ट से 180 सीट की एयरबस से उड़ान देने जा रही है। मुंबई के लिए 12 अगस्त को दोपहर 12.30 बजे नान स्टॉप उड़ान जबकि बेंगलुरू के लिए 14 अगस्त की दोपहर 12.30 बजे उड़ान बरेली एयरपोर्ट से मिलेगी।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 07:15 AM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 07:15 AM (IST)
Flight from Bareilly : अब 40 घंटे में नहीं सिर्फ तीन घंटों में तय होगा बरेली से मुंबई का सफर
Flight from Bareilly : अब 40 घंटे में नहीं सिर्फ तीन घंटों में तय होगा बरेली से मुंबई का सफर

बरेली, जेएनएन। Flight from Bareilly : निजी क्षेत्र की इंडिगो एयरलाइन बरेली एयरपोर्ट से 180 सीट की एयरबस से उड़ान देने जा रही है। बरेली एयरपोर्ट से मुंबई के लिए 12 अगस्त को दोपहर 12.30 बजे नान स्टॉप उड़ान, जबकि बेंगलुरू के लिए 14 अगस्त की दोपहर 12.30 बजे उड़ान बरेली एयरपोर्ट से मिलेगी। ट्रेन से उड़ान की तुलना भी शुरू हो चुकी है, 35 से 40 घंटे में तय होने वाला सफर अब चंद घंटों में पूरा होगा।

बेस फेयर :

बरेली से मुंबई - 5319 रुपये

मुंबई से बरेली - 5113 रुपये

बरेली से बेंगलुरू - 6789 रुपये

बेंगलुरू से बरेली - 6858 रुपये

इंडिगो की एयरबस में सीटों की बुकिंग के लिए अतिरिक्त चार्ज 

पहली पंक्ति की सीट - 1000 रुपये

दूसरी, तीसरी, चौथी पंक्ति - 450 रुपये

पांचवीं, छह, सातवीं पंक्ति - 350 रुपये

आठवीं, नौंवी, दसवीं पंक्ति - 250 रुपये

ग्यारहवीं, बाहरवीं के साथ बॉटम सीट - 150 रुपये

ट्रेन से 28.50 घंटे में मुंबई, जबकि फ्लाइट से सिर्फ 3.10 घंटे का सफर

मुंबई के लिए बरेली जंक्शन से दो ट्रेन लोकमान्य तिलक स्पेशल, रामगंगा फोर्ट है। शनिवार को बरेली से चलने वाली लोकमान्य तिलक स्पेशल सुबह 11.25 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 4.15 बजे शाम मुंबई पहुंचाती है। यानी 28.50 घंटे यात्रा है। जबकि फ्लाइट से 3.10 घंटे में मुंबई पहुंचा रही है। इसमें एयरपोर्ट पर 45 मिनट पहले बोर्डिंग कराना होगा। मुंबई के लिए 5319 रुपये किराया तय किया गया है। जबकि ट्रेन की द्वितीय श्रेणी का किराया 2600 और तृतीय श्रेणी का किराया 1800 रुपये है।

बेंगलुरू जाने के लिए बरेली से ट्रेन या सड़क मार्ग से दिल्ली पहुंचने में करीब चार घंटे लगते हैं। दिल्ली से बेंगलुरू के लिए राजधानी एक्स. से 36 घंटे लगते है। यानी बरेली से बेंगलुरू अगर ट्रेन से पहुंचना पड़े तो करीब 40 घंटे का सफर करना होगा। जबकि फ्लाइट से 2.50 घंटे में बेंगलुरू पहुंच सकते हैं। दिल्ली से बेंगलुरू के लिए राजधानी की प्रथम श्रेणी का किराया 6250, द्वितीय श्रेणी में 3650 और 2650 रुपये होता है।

बरेली के विकास को मिलेगी नई उड़ान

बरेली से दिल्ली के बाद अब मुंबई और बेंगलुरु के लिए हवाई सेवा शुरू होने जा रही है। जिसके लिए बरेली वासियों को बहुत बहुत बधाई। रुहेलखंड क्षेत्र के दक्षिण भारत और महाराष्ट्र से सीधा जुड़ने से पर्यटन के साथ ही उद्योग, व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा। वहीं जल्द ही अन्य महानगरों के लिए भी उड़ान शुरू होगी, जिसके लिए एयरलाइंस कंपनियों से वार्ता चल रही है। नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी, नागरिक उड्डयन मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार

कंपनी बुकिंग पर कई स्कीम भी चला रही है। अथाराइज्ड डीलर से बुकिंग पर सीट के एक्स्ट्रा चार्ज और मील बुकिंग के चार्ज नहीं चुकाने होंगे। डायनेमिक फेयर लागू हैं। बेस फेयर पर बुकिंग शुरू हो चुकी हैं।- साकेत भूषण, अथाराइज्ड डीलर, इंडिगो

chat bot
आपका साथी