बरेली के सेंट्रल और जिला जेल में भी हुआ ध्वजारोहण, अधिकारियों के साथ अच्छा काम करने वाले बंदी भी हुआ सम्मानित

गणतंत्र दिवस के अवसर सेंट्रल जेल व जिला जेल में भी ध्वजारोहण किया गया। जिला जेल में बंदियों द्वारा प्रस्तुत की गई सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की धूम रही। कविता गीत गायन व देशभक्ति गीतों पर बंदियों के द्वारा दी गई प्रस्तुति ने सभी का मन माेह लिया।

By Sant ShuklaEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 03:10 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 03:10 PM (IST)
बरेली के सेंट्रल और जिला जेल में भी हुआ ध्वजारोहण, अधिकारियों के साथ अच्छा काम करने वाले बंदी भी हुआ सम्मानित
जिला जेल में बंदियों द्वारा प्रस्तुत की गई सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की धूम रही।

बरेली, जेएनएन। गणतंत्र दिवस के अवसर सेंट्रल जेल व जिला जेल में भी ध्वजारोहण किया गया। जिला जेल में बंदियों द्वारा प्रस्तुत की गई सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की धूम रही। कविता, गीत गायन व देशभक्ति गीतों पर बंदियों के द्वारा दी गई प्रस्तुति ने सभी का मन माेह लिया। जेल परिसर में तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उमंग, उल्लास व उत्साह का माहौल रहा। बेहतर सेवाओं के लिए सेंट्रल जेल के उप कारापाल कमल किशोर मिश्र, हेड जेल वार्डर प्रमोद कुमार शुक्ला, जिला जेल के चिकित्साधिकारी डॉ. सुरेंद्र कुमार जौहरी व महिला हेड जेल वार्डर डॉ. प्रसून गौतम को प्रशंसा चिन्ह व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

सेंट्रल जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक आरएन पांडेय ने बताया कि सेंट्रल जेल के लैब टेक्नीशियन संजीव कनौजिया, वरिष्ठ सहायक राम स्वरूप कुरील, वरिष्ठ सहायक शिवनाथ सुमन, वैयक्तिक सहायक नेत्रपाल को प्रशस्ति चिन्ह से सम्मानित किया गया। जिला जेल के बारे में जानकारी देते हुए जिला जेल अधीक्षक विजय विक्रम सिंह ने बताया कि डा. राजीव कुमार वर्मा, राजीव कुमार मिश्रा, राकेश वर्मा, यशपाल सिंह लेखाकार, पंकज कुमार द्विवेदी, मुजफ्फर हुसैन, कुलदीप मोहन, मोहित, सुभाष चन्द्र पाण्डेय, स्मिता दीक्षित, धर्मपाल सिंह, महेश प्रसाद, उदयवीर सिंह, रनवीर सिंह, ओमवाबू, जगवीर सिंह, कैलाश को कारागार में किये गये प्रशासनिक, बंदियों के शारीरिक, मानसिक एवं नैतिक उत्थान के लिए योगदान के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए। अनुशासन, बन्दियों की देखभाल और सफाई व्यवस्था में बेहतर योगदान के लिए करने वाले 15 बंदियों, 120 क्रिकेट प्रतिभागियों एवं रामलीला मंचन के 47 प्रतिभागियों को पुरस्कार के साथ ही प्रशंसा-पत्र प्रदान किया गया। व्यवसासी विष्णु अग्रवाल को भी बंदियाें के उत्थान के लिए किए गए कार्य के लिए प्रशंसा चिन्ह दिया गया। कार्यक्रम में चिकित्साधिकारी डॉ. राजीव कुमार वर्मा, डा. सुरेन्द्र कुमार जौहरी, राजीव कुमार मिश्रा, राकेश वर्मा, आलोक कुमार, शिवराम सिंह, पंकज कुमार द्विवेदी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी