Bareilly Coronavirus News Update : पांच दिन काम, दो दिन वायरस का काम तमाम

कोरोना वायरस की भयावहता लोगों के समझ में नहीं आ रही लेकिन इसे रोकने को सरकार ने फिर बड़ा कदम उठाया है। दो दिन की बंदी के बाद अब हफ्ते में दो दिन बाजार व दफ्तर बंद किए जाने का फैसला सरकार ने लिया है।

By Edited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 01:54 AM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 08:51 AM (IST)
Bareilly Coronavirus News Update : पांच दिन काम, दो दिन वायरस का काम तमाम
Bareilly Coronavirus News Update : पांच दिन काम, दो दिन वायरस का काम तमाम

बरेली, जेएनएन।Bareilly Coronavirus News Update: कोरोना वायरस की भयावहता लोगों के समझ में नहीं आ रही, लेकिन इसे रोकने को सरकार ने फिर बड़ा कदम उठाया है। दो दिन की बंदी के बाद अब हफ्ते में दो दिन बाजार व दफ्तर बंद किए जाने का फैसला सरकार ने लिया है।

वीकेंड पर वायरस की चेन को तोड़ना मकसद 

वीकेंड पर बाजार में निकल कर भीड़ बढ़ाने वालों को रोकना और वायरस की चेन को तोड़ना। यानी, हर व्यक्ति पांच दिन भरसक काम करें और फिर दो दिन खतरनाक वायरस का काम तमाम करें। खुद बचे और परिवार को भी सुरक्षित रखे लेकिन राहत भर पांच दिन भी आसान नहीं होंगे।

नहीं बख्शे जाएंगे नियमों का उल्लंघन करने वाले 

बाजार में शारीरिक दूरी का पालन नहीं करने वाले और मास्क नहीं लगाने वालों पर सख्ती जरूर की जाएगी। इसके लिए अधिकारियों ने कमर कस ली है। नियमों का उल्लंघन करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। जिले के लोगों ने सप्ताह में दो दिन बंदी के फैसले का स्वागत किया है।

सप्ताह में दो दिन बंदी का फैसला अच्छा है। इससे लोगों को काम करने का भी भरपूर अवसर मिलेगा और दो दिन भीड़भाड़ भी नहीं होगी। नीरज छाबड़ा, व्यापारी

भयानक बन चुकी कोरोना महामारी को नियंत्रित करने के लिए यह अच्छा कदम है। लोगों को नियमों का पालन करते हुए अपने काम करने होंगे। प्रशांत अग्रवाल, कंपनी सचिव

कोरोना अब सामुदायिक संक्रमण का रूप ले चुका है। इससे बचने के लिए लोगों को जागरूक होना पड़ेगा। तभी सरकार की नीति भी सफल होगा। शिखा सिंह, स्कूल संचालिका  

लॉकडाउन के दौरान एहतियात नहीं बरतने का नतीजा है जो केस इतने बढ़ गए। अभी भी जाग जाएंगे तो स्थिति पर काबू किया जा सकता है। निधि अग्रवाल, युवा

chat bot
आपका साथी