First Flight from Bareilly News : स्टेशन मैनेजर और सिक्योरिटी इंचार्ज ने संभाला बरेली एयरपोर्ट

First Flight from Bareilly News एयरपोर्ट से उड़ान के लिए तेजी से तैयारियां चल रही हैं। शनिवार को एलायंस एयर की ओर से स्टेशन मैनेजर और सिक्योरिटी इंचार्ज ने कार्यभार संभाल लिया। यहां से हफ्ते में चार दिन लोगों को हवाई यात्रा की सुविधा मिलेगी।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 11:30 AM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 11:30 AM (IST)
First Flight from Bareilly News : स्टेशन मैनेजर और सिक्योरिटी इंचार्ज ने संभाला बरेली एयरपोर्ट
First Flight from Bareilly News : स्टेशन मैनेजर और सिक्योरिटी इंचार्ज ने संभाला बरेली एयरपोर्ट

बरेली, जेएनएन। First Flight from Bareilly News : एयरपोर्ट से उड़ान के लिए तेजी से तैयारियां चल रही हैं। शनिवार को एलायंस एयर की ओर से स्टेशन मैनेजर और सिक्योरिटी इंचार्ज ने कार्यभार संभाल लिया। यहां से हफ्ते में चार दिन लोगों को हवाई यात्रा की सुविधा मिलेगी। एयरपोर्ट पर जल्द बुकिंग काउंटर खोला जाएगा। हालांकि पहली फ्लाइट के लिए ऑनलाइन बुकिंग की गई है।

रिजनल कनेक्टिविटी स्कीम व उड़ान योजना के तहत एलायंस एयर (एयर इंडिया) द्वारा बरेली से दिल्ली हवाई उड़ान की शुरुआत की जा रही है। आठ मार्च को पहली उद्घाटन फ्लाइट दिल्ली से बरेली पहुंचेगी। इसमें अधिकारियों के साथ ही अन्य यात्री भी होंगे। इसके बाद दस मार्च से उड़ान सेवा आम जनता के लिए उपलब्ध रहेगी। पहली फ्लाइट के लिए टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग की गई है।

शनिवार को एलायंस एयर की ओर से तैनात किए गए स्टेशन मैनेजर और सिक्योरिटी इंचार्ज ने एयरपोर्ट पहुंचकर कार्यभार संभाल लिया। वह स्टाफ के साथ मिलकर एयरपोर्ट पर बुकिंग काउंटर शुरू कराने के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था का काम करेंगे। फिलहाल एयरपोर्ट से सप्ताह में चार दिन फ्लाइट उड़ेगी। बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को दिल्ली से विमान आएगा और वापस यात्रियों को लेकर जाएगा। एयरपोर्ट के निदेशक राजीव कुलश्रेष्ठ ने बताया कि शनिवार को एलायंस एयर के स्टेशन मैनेजर व सिक्योरिटी इंचार्ज ने ज्वाइन कर लिया है।

chat bot
आपका साथी