कोयला लेकर बरेली जा रही मालगाड़ी के वैगन में लगी आग, धुआं निकलता देख लोको पायलट ने रोकी ट्रेन

Fire in Goods Train in Shahjahanpur कोयला लेकर बरेली की ओर जा रही मालगाड़ी के वैगन में आग लग गई। लोको पायलट ने मालगाड़ी को बंथरा डिपो के सामने रोक दिया। जिसके बाद दमकल की टीम आग बुझाने में जुट गई हैं।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 01:23 PM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 01:23 PM (IST)
कोयला लेकर बरेली जा रही मालगाड़ी के वैगन में लगी आग, धुआं निकलता देख लोको पायलट ने रोकी ट्रेन
कोयला लेकर बरेली जा रही मालगाड़ी के वैगन में लगी आग, धुंआ निकलता देख लोको पायलट ने रोकी ट्रेन

बरेली, जेएनएन। Fire in Goods Train in Shahjahanpur : कोयला लेकर बरेली की ओर जा रही मालगाड़ी के वैगन में आग लग गई। लोको पायलट ने मालगाड़ी को बंथरा डिपो के सामने रोक दिया। जिसके बाद दमकल की टीम आग बुझाने में जुट गई हैं। पेट्रोलियम डिपो पास होने के कारण आरपीएफ के अलावा रेलवे के कई अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। 

लखनऊ-दिल्ली रेल लाइन पर शाहजहांपुर की ओर से बरेली मालगाड़ी कोयला लेकर जा रही थी। शाहजहांपुर जंक्शन से मालगाड़ी निकलने के बाद इंजन से 17 वें वैगन से लोको पायलट को धुआं निकलने के बारे में जानकारी हुई। जिसके बाद बंथरा डिपो के सामने मालगाड़ी को रोक दिया गया। कंट्रोल को सूचना देने पर आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। पहले तो बाल्टी से पानी भरकर आग बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन धीरे-धीरे आग बढ़ती गई।

सूचना मिलने पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी रेहान अली स्वयं टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। करीब एक घंटे से आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। आरपीएफ के उप निरीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही हैं। मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने वैगन खुला था। ऐसे में हो सकता है कि किसी ने जलती हुई वस्तु डाल दी हो। या फिर कोयले की रगड़ से भी आग लगने की संभावना रहती हैं। फिलहाल स्थिति सामान्य हो चुकी हैं। इस घटना के बाद अप लाइन पर यातायात प्रभावित हो गया। ट्रेनों को पीछे रोका गया है। 

chat bot
आपका साथी