Fire in Bareilly : बरेली के जंगल में अचानक लगी आग, एक घंटे की मशक्कत के बाद दमकल विभाग आग बुझा पाया

Fire in Bareilly वन विभाग के सिरोली रोड स्थित जामुन के पेड़ में अचानक आग लग गई। सूचना फायर स्टेशन को दी गई ।सूचना पर पहुंची दमकल ने एक घंटा मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया तब कहीं गांंव वालों ने राहत की सांस ली।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 04:25 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 04:25 PM (IST)
Fire in Bareilly : बरेली के जंगल में अचानक लगी आग, एक घंटे की मशक्कत के बाद दमकल विभाग आग बुझा पाया
एक घन्टा से अधिक समय में दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया, तब कहीं ग्रामीणोंने राहत की सांस ली।

बरेली, जेएनएन। Fire in Bareilly : वन विभाग के सिरोली रोड स्थित जामुन के पेड़ में अचानक आग लग गई। सूचना फायर स्टेशन को दी गई ।सूचना पर पहुंची दमकल ने एक घंटा मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया तब कहीं गांंव वालों ने राहत की सांस ली। स्थानीय थाना क्षेत्र के गाँव नन्दगांंव के पास वन विभाग द्वारा रोड किनारे कई किस्म के पेड़ लगाये गये है। जिसमें कुछ वर्षों पुराने है तो कुछ नये है।शुक्रवार दोपहर के समय गांंव के पास एक पुराने जामुन के पेड़ में अचानक आग लग गई जो तेज लपटों के साथ जलने लगा। जिससे आसपास के अन्य पेड़ों ने भी आग पकड़़ ली। आग का रूप इतना विकराल था कि गांंव वालों में दहशत फैल गई ।सभी को डर था कहीं यह आग गांंव को अपनी चपेट में न ले ।किसी तरह से सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई जहांं से प्रभारी राजवीर सिंह दमकल कर्मियों के साथ गाडी लेकर घटना स्थल पर पहुँचे। एक घन्टा से अधिक समय में दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया, तब कहीं ग्रामीणोंने राहत की सांस ली।

chat bot
आपका साथी