तीन परिषदीय शिक्षक और फर्जी, होगी एफआइआर

बदायूं जिले में कार्यरत फर्जी शिक्षक-शिक्षिकाओं की फेहरिस्त में तीन और नाम शामिल हो गए हैं। जिनके खिलाफ एफआइआर कराई जाएगी।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 08:38 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 08:38 PM (IST)
तीन परिषदीय शिक्षक और फर्जी, होगी एफआइआर
तीन परिषदीय शिक्षक और फर्जी, होगी एफआइआर

बदायूं, जेएनएन। बदायूं जिले में कार्यरत फर्जी शिक्षक-शिक्षिकाओं की फेहरिस्त में तीन और नाम शामिल हो गए हैं। जिनके खिलाफ एफआइआर कराई जाएगी। एसआइटी की जांच में यह शिक्षक फर्जी निकले हैं। इससे पहले भी विकास क्षेत्र दातागंज, जगत व उझानी के तीन फर्जी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है।

आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय से बीएड के आधार पर नौकरी करने वाले परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं की जांच एसआइटी से कराई गई थी। एसआइटी की ओर से 2823 शिक्षक-शिक्षिकाओं की सूची विभाग को मुहैया कराई। जिसमें से कुछ शिक्षक ऐसे थे जिन्होंने नोटिस मिलने पर प्रत्यावेदन दिया था।

उन पर निर्णय लेने के लिए कुछ समय दिया गया है। इसके अलावा कुछ शिक्षक-शिक्षिकाएं ऐसे हैं जिनके खिलाफ स्पष्ट तौर पर कार्रवाई करने को कहा गया। अस्पष्ट सूची के आधार पर दो फर्जी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई हुई थी। शासन को कार्रवाई से अवगत कराया गया तो जानकारी हुई कि सूची में चार और शिक्षक बदायूं में फर्जी तरीके से नौकरी कर रहे हें।

सूची में विकास क्षेत्र सहसवान के प्राथमिक विद्यालय गोदी नगला में कार्यरत व मूल रुप से जिला फिरोजाबाद निवासी संदीप राज ङ्क्षसह, विकास क्षेत्र अंबियापुर के प्राथमिक विद्यालय सबदलपुर में कार्यरत मूल रुप से बागवत निवासी विपिन कुमार और विकास क्षेत्र उसावां के प्राथमिक विद्यालय रहपुरा नवीन में तैनात मूलत: महामाया नगर निवासी नीरेश कुमार का नाम शामिल मिला। तीनों पर कार्रवाई के लिए एसएसपी से मांग की तो संबंधित थाने में तीनों फर्जी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। विभाग की ओर से रिकवरी की कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।

मुहैया कराई गई सूची में तीन और फर्जी शिक्षकों के नाम सामने आए हैं। जिनके खिलाफ एफआइआर कराई जाएगी। साथ ही रिकवरी की कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।

- रामपाल ङ्क्षसह राजपूत, बीएसए  

chat bot
आपका साथी