भाजपा विधायक ने दिया भड़काऊ भाषण, पुलिस ने दर्ज की एफआइआर

मोहरर्म पर ताजिया का जुलूस निकलने के दौरान भड़काऊ भाषण देने पर भाजपा विधायक पप्पू भरतौल पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 03:55 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 03:55 PM (IST)
भाजपा विधायक ने दिया भड़काऊ भाषण, पुलिस ने दर्ज की एफआइआर
भाजपा विधायक ने दिया भड़काऊ भाषण, पुलिस ने दर्ज की एफआइआर

बरेली(जेएनएन)। मोहरर्म पर ताजिया का जुलूस निकलने के दौरान भाजपा विधायक पप्पू भरतौल ने भड़काऊ भाषण दिया था। इससे हालात बिगड़ने से बचे थे। इस पर पुलिस ने भाजपा विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल और उनके बेटे विक्की भरतौल पर बिथरी चैनपुर और कैंट थाने में भड़काऊ भाषण समेत कई अन्य धाराओं में एफआइआर दर्ज की है।

शुक्रवार को दस मोहरर्म के मौके पर कलारी गांव में खजुरिया ब्रह्मानान के लोगों ने उमरिया जाने वाले रास्ते पर ट्रालियां खड़ी करके ताजिया का रास्ता रोकने की कोशिश की थी, इस पर विवाद खड़ा हो गया था। पुलिस को हल्की लाठी फटकार कर भीड़ को तितर-बितर करना पड़ा था। इसमें कई लोग चोटिल हो गए थे। इस पर मौके पर पहुंचे विधायक पप्पू भरतौल एसपी सिटी अभिनंदन सिंह व सीओ कुलदीप कुमार पर भड़क उठे। पुलिस अधिकारियों से उनकी तीखी नोकझोंक हो गई थी। इसके बाद विधायक ने लोगों से कहा कि लाओ मिट्टी का तेल, मैं यहीं आग लगा लेता हूं। विधायक के साथ गाव वाले भी आत्मदाह के लिए तैयार हो गए थे। बाद में एसपी सिटी और सीओ ने किसी तरह से स्थिति संभाली और विधायक को मान मनौवल कर शांत कराया था। मामले में पुलिस ने बिथरी चैनपुर थाने में विधायक समेत 31 नामजद 150 अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआइआर दर्ज की है। उधर, शुक्रवार शाम करीब साढे छह बजे हरूनगला के ताजिये उमरिया जाने के लिए आर्मी एरिया के पास विधायक पप्पू भरतौल के कार्यालय के पास पहुंच गए थे। इस पर विधायक के बेटे विक्की भरतौल व उनके समर्थकों ने रोड पर अपनी कारें और बाइकें खड़ी कर दी। इस पर दोनों पक्षों में टकराव की स्थिति बन गई। तनावपूर्ण स्थिति होने की सूचना पर विधायक और पुलिस फोर्स भी खजुरिया ब्रह्मानान से आ गए। घंटों चली जिद्दोजहद के बाद ताजियेदारों को वापस लौटा दिया गया था। इस पर कैंट थाने में विधायक, उनके बेटे समेत दो दर्जन पर एफआइआर दर्ज की गई है। इसके अलावा नकटिया पुलिस चौकी के बाहर करीब ताजिये रखकर पाच घटे तक दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर जाम लगाने वाले 46 नामजद और 750 अज्ञात ताजियेदारों के खिलाफ एफआइआर दर्ज हुई है।

chat bot
आपका साथी