Fight Against Covid 19 in Bareilly : कोरोना संक्रमण से बचाव को आरपीएफ और जीआरपी ने बनाया अपना खुद का आइसोलेशन वार्ड

Fight Against Covid 19 in Bareilly जीआरपी आरपीएफ को रेल बोर्ड की ओर से सेल्फ आइसोलेशन वार्ड बनाने के निर्देश दिए गए हैं। दूसरे शहरों के अस्पतालों में कोविड अस्पतालों में बेड की समस्या होने की जानकारी पर रेलवे की ओर से यह आदेश जारी हुए हैं।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 11:40 AM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 11:40 AM (IST)
Fight Against Covid 19 in Bareilly : कोरोना संक्रमण से बचाव को आरपीएफ और जीआरपी ने बनाया अपना खुद का आइसोलेशन वार्ड
आरपीएफ ने 10 बेड तो जीआरपी ने दो बेड का तैयार किया सेल्फ आइसोलेट वार्ड

बरेली, (अंकित शुक्ला)।Fight Against Covid 19 in Bareilly : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रेलवे राजकीय पुलिस बल (जीआरपी), रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को रेल बोर्ड की ओर से सेल्फ आइसोलेशन वार्ड बनाने के निर्देश दिए गए हैं। दूसरे शहरों के अस्पतालों में कोविड अस्पतालों में बेड की समस्या होने की जानकारी पर रेलवे की ओर से यह आदेश जारी हुए हैं। आरपीएफ को जहां रेलवे के डाक्टर पूरा ट्रीटमेंट देंगेे तो वहीं जीआरपी को जिला चिकित्सालय के डाक्टर ट्रीटमेंट देंगे।

बीते दिनों बरेली सिटी स्टेशन पर तीन जीआरपी के जवान कोरोना संक्रमित निकले थे। जिन्हें उपचार के लिए कई अस्पतालों में भटकना पड़ा था। मामले की जानकारी होने पर रेल बोर्ड की ओर से आदेश जारी कर सभी आरपीएफ व जीआरपी थानों को अपने स्तर आइसोलेशन वार्ड तैयार करने के निर्देश दिए गए। जिसमें थोड़ा सा भी लक्षण दिखने पर मरीज को वहां आइसोलेट किया जा सके।

आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक विपिन कुमार शिशौदिया ने बताया कि मिले आदेश पर आरपीएफ बैरिक के पास एक दस बेड का आइसोलेट कोच तैयार किया गया है। जिसमें किसी भी स्टाफ में कोई भी लक्षण दिखने पर उसे यहां भर्ती कराया जाएगा। जहां रेलवे के चिकित्सक उसे उपचार देंगे। वहीं जीआरपी ने सुभाष नगर स्थित रेलवे की खाली कालोनी में एक दो बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार किया है। प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह राणा ने बताया कि दो बेड का वार्ड तैयार कर लिया गया है। जिसमें किसी भी जवान में कोई लक्षण दिखने पर उसे वहां आइसोलेट किया जाएगा। जिला चिकित्सालय के डाक्टरों की देखरेख में उसका उपचार होगा।

बेड की नहीं होगी कमी

उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल में जीआरपी व आरपीएफ के साथ ही स्टेशन स्टाफ के लिए बेड की कमी नहीं होगी। दरअसल 10 बेड का वार्ड आरपीएफ दो बेड का वार्ड जीआरपी द्वारा बनाए जाने के बाद जरूरत पड़ने पर रेलवे अस्पताल में भी अनुमति लेकर मरीज भर्ती किए जा सकेंगे।एक कमरे में केवल एक मरीज के लिए बेड व उसकी जरूरत का सामान रखा गया है। जिसके ठीक होने के बाद उस जगह को सैनिटाइज करने पर ही दूसरे मरीज को भर्ती किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी