Fever in Shahjahanpur : शाहजहांपुर के इस गांव में बढ़ रहे बुखार के मरीज, जांच को नहीं पहुंची टीम, जानिए क्या है हालात

Fever in Shahjahanpur बुखार का प्रकोप बाडीगांव से कम नहीं हो रहा है। सोमवार को बुखार से पीड़ितों की संख्या यहां 105 पहुंच गई। जबकि स्वास्थ्य विभाग की टीम इन मरीजों को उपचार मुहैया कराने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति ही कर रही है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 03:54 PM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 03:54 PM (IST)
Fever in Shahjahanpur : शाहजहांपुर के इस गांव में बढ़ रहे बुखार के मरीज, जांच को नहीं पहुंची टीम, जानिए क्या है हालात
Fever in Shahjahanpur : शाहजहांपुर के इस गांव में बढ़ रहे बुखार के मरीज

बरेली, जेएनएन। Fever in Shahjahanpur : बुखार का प्रकोप बाडीगांव से कम नहीं हो रहा है। सोमवार को बुखार से पीड़ितों की संख्या यहां 105 पहुंच गई। जबकि स्वास्थ्य विभाग की टीम इन मरीजों को उपचार मुहैया कराने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति ही कर रही है। सोमवार को तो टीम ने गांव तक जाना उचित नहीं समझा।

विकासखंड भावलखेड़ा के बाडीगांव में बीते 15 दिन से बुखार से ग्रामीण पीड़ित है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यहां शुरुआत से ही लापरवाही बरती। जिस वजह से गांव में बुखार के मरीज कम होने के बजाय बढ़ते चले गए। स्वास्थ्य विभाग ने जांच के नाम पर कोई ध्यान नहीं दिया तो बहुत से ग्रामीणों ने निजी अस्पतालों में जाकर उपचार कराना शुरू कर दिया है। जिसमे 10 मरीजों में डेंगू मिला है। रविवार को मरीज यहां 57 थे जबकि सोमवार को 105 मरीज बुखार से पीड़ित मिले। जबकि यहां एंटी लार्वा का छिड़काव कराने तक के लिए कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

यह मरीज है भर्ती

गांव में रसोईया से लेकर आशा कार्यकर्ता तक बुखार से पीड़ित है। गांव की सबरुनिशा का लखनऊ में उपचार चल रहा है। इसी तरह मसरूर, गुड्डू समेत कई मरीज बरेली में उपचार करा रहे है। इसके अलावा आमिर, सगीर, सादाब, सुहेल, सूफिया, सईदा आदि का निजी में भर्ती है।

गांव में दो बार टीम को भेजा जा चुका है। दवाएं भी मरीजों को दी गई है। मरीजों से टीमें लगातार संपर्क भी बनाए है। जरूरत पड़ने पर फिर कैंप लगवाया जाएगा। राजीव कुमार भारती, चिकित्सा प्रभारी

chat bot
आपका साथी