बरेली में वैक्सीन लगवाने में फतेहगंज पश्चिमी अव्वल

कोविड के खिलाफ जंग में वैक्सीनेशन अहम हथियार है। शहरी क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण इलाकों में भी ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण हो इसके लिए शासन से सख्त आदेश भी स्वास्थ्य विभाग के पास पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 04:22 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 04:22 AM (IST)
बरेली में वैक्सीन लगवाने में फतेहगंज पश्चिमी अव्वल
बरेली में वैक्सीन लगवाने में फतेहगंज पश्चिमी अव्वल

जेएनएन, बरेली : कोविड के खिलाफ जंग में वैक्सीनेशन अहम हथियार है। शहरी क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण इलाकों में भी ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण हो, इसके लिए शासन से सख्त आदेश भी स्वास्थ्य विभाग के पास पहुंचे। टीकाकरण सुचारु रूप से हो इसलिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी समय-समय पर निरीक्षण के लिए सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचते रहे। इसका नतीजा निकला कि अधिकांश समय शहरी क्षेत्र से ग्रामीण इलाकों में ज्यादा टीकाकरण हुआ। खासकर फतेहगंज पश्चिमी, नवाबगंज और क्यारा में वैक्सीनेशन के आंकड़े उत्साहजनक रहे। वहीं, आंवला, कुआटांडा और मुड़िया अहमदनगर के स्वास्थ्य केंद्र वैक्सीनेशन में काफी पीछे रहे। फतेहगंज पश्चिमी में घर-घर जाकर लोगों को किया जागरूक

ग्रामीण क्षेत्र के फतेहगंज पश्चिमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अब तक सबसे ज्यादा टीकाकरण हुआ है। यहां अभी तक करीब 35 हजार लोगों को वैक्सीन लग चुकी हैं। वजह रही कि यहां केंद्र प्रभारी ने वैक्सीनेशन के प्रति इलाके के ज्यादातर लोगों को जागरूक किया। इसके लिए आशाओं को घर-घर भेजकर लोगों को टीकाकरण के फायदे बताए। इसके अलावा क्यारा और नवाबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी टीकाकरण में क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। आंवला में सबसे कम टीकाकरण

कई जागरूकता कार्यक्रम के बावजूद जिले के तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वैक्सीनेशन में सबसे पीछे रहे। आंवला में फतेहगंज पश्चिमी के मुकाबले एक चौथाई ही टीकाकरण हुआ। इसके अलावा कुआटांडा और मुड़िया अहमदनगर भी वैक्सीनेशन में सबसे पीछे रहे। तीनों केंद्रों को मिलाकर भी क्यारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से कम टीकाकरण रहा है। फतेहगंज पूर्वी में 18 प्लस वालों का वैक्सीनेशन बंद

संसू, फतेहगंज पूर्वी : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 18 से 44 साल के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू हुआ। कुछ दिन बाद से स्लाट बुकिग भी पूरी नहीं हुई। जिसके बाद पीएचसी की जगह सीधे फरीदपुर सीएचसी पर ही वैक्सीनेशन केंद्र रखा गया। अब इलाकाई लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए फरीदपुर जाना पड़ रहा है। वैक्सीनेशन में टाप-3 सीएचसी

फतेहगंज पश्चिमी : 34,950

क्यारा : 25,527

नवाबगंज : 19,001 सबसे कम वैक्सीनेशन वाले केंद्र

आंवला : 5,730

कुआटांडा : 8,874

मुड़िया अहमदनगर : 9,195

chat bot
आपका साथी