पुलों के निर्माण में आई तेजी, लगे रहे इंजीनियर

नोडल अधिकारी नवनीत सहगल की शहर में मौजूदगी के दौरान यहां चल रहे विकास कार्यो को गति मिली। चौपुला चौराहा लालफाटक और आइवीआरआइ क्रासिंग पर निर्माणाधीन पुलों का काम तेज हुआ। अधिकारी मौके पर काम कराने में जुटे रहे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 02:12 AM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 06:05 AM (IST)
पुलों के निर्माण में आई तेजी, लगे रहे इंजीनियर
पुलों के निर्माण में आई तेजी, लगे रहे इंजीनियर

बरेली, जेएनएन : नोडल अधिकारी नवनीत सहगल की शहर में मौजूदगी के दौरान यहां चल रहे विकास कार्यो को गति मिली। चौपुला चौराहा, लालफाटक और आइवीआरआइ क्रासिंग पर निर्माणाधीन पुलों का काम तेज हुआ। अधिकारी मौके पर काम कराने में जुटे रहे। नोडल अधिकारी किसी भी साइट पर देखने नहीं गए, लेकिन अधिकारियों को इसकी आशंका बनी रही। सर्विस रोड का किया निर्माण

चौपुला चौराहे पर बन रहे ओवरब्रिज के कारण वाहनों को किनारे से निकाला जा रहा है। जल निगम द्वारा पानी की लाइन डालने के कारण वह काफी टूट-फूट गई थी। इस कारण वहां से वाहनों को निकलने में दिक्कत होती थी। सेतु निगम ने बीते दिनों पुलिस लाइंस के सामने सर्विस रोड का निर्माण किया था। रविवार को बंदी के दिन सेतु निगम ने चौपुला चौराहे से पुरानी पुलिस लाइन तक सर्विस रोड को कोलतार की परत बिछाकर ठीक करा दिया। वहां पानी की लाइन लीक होने के कारण करीब 25 मीटर सड़क ठीक नहीं हो पाई। आइवीआरआइ पुल पर दो और गर्डर रखे

उधर, आइवीआरआइ पुल पर रेलवे ने काम तेज कर दिया है। वहां नैनीताल रोड और कुदेशिया की ओर के भाग को जोड़ने के लिए वहां कंक्रीट के आठ गर्डर रखे जाने हैं। रेलवे ने दो दिन पहले वहां दो गर्डर रखवा दिए थे। रविवार को वहां दो और गर्डर रखवा दिए गए। जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि एक हिस्से पर चार गर्डर रखवा दिए गए हैं। अब वहां स्लैब डालने की तैयारी है। इसके साथ दूसरी ओर भी चार गर्डर रखवाए जा रहे हैं। लालफाटक पर अस्थाई फाटक खुला, ट्रैफिक निकलना शुरू

लालफाटक क्रासिंग पर अब जल्द रेलवे का काम भी गति पकड़ने की उम्मीद है। वहां रेलवे लाइन के बीच में काम करने के लिए सेतु निगम ने दो सर्विस रोड बनाई है। इसके साथ ही रेलवे ने वहां से करीब तीस मीटर की दूरी पर अस्थाई फाटक बनाया है। अधिकारियों ने कैंट की ओर वाली क्रासिंग का अस्थायी फाटक खोल दिया है। रविवार को अस्थायी फाटक से होकर सर्विस रोड से वाहनों को निकाला गया। वही, बदायूं रोड की ओर की क्रासिंग का अस्थायी फाटक भी जल्द खोलने की तैयारी है। इससे अब रेलवे का काम भी जल्द शुरू होने की उम्मीद जगी है।

chat bot
आपका साथी