पीलीभीत में काले झंडे़ को लेकर सीओ से भिड़े किसान, हिरासत में लेेने के बाद कुछ दूरी पर छोड़ा

पीलीभीत के पूरनपुर में भाजपा के चल रहे कार्यक्रम को लेकर काले झंडे लेकर पहुंचे किसानों ने सड़क पर जमकर नारेबाजी की। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने समझाने का प्रयास किया तो उनसे नोकझोंक हुई। पुलिस ने हिरासत में लेने के बाद कुछ दूर पर छोड़ दिया।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 05:10 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 05:10 PM (IST)
पीलीभीत में काले झंडे़ को लेकर सीओ से भिड़े किसान, हिरासत में लेेने के बाद कुछ दूरी पर छोड़ा
पीलीभीत में काले झंडे़ को लेकर सीओ से भिड़े किसान, हिरासत में लेेने के बाद कुछ दूरी पर छोड़ा

बरेली, जेएनएन। पीलीभीत के पूरनपुर में भाजपा के चल रहे कार्यक्रम को लेकर काले झंडे लेकर पहुंचे किसानों ने सड़क पर जमकर नारेबाजी की। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने समझाने का प्रयास किया तो उनसे नोकझोंक हुई। पुलिस ने हिरासत में लेने के बाद कुछ दूर पर छोड़ दिया।

कृषि कानून को लेकर किसान लगातार विरोध कर रहे हैं। पूरनपुर क्षेत्र में भाजपा के मंत्री और बड़े पदाधिकारियों को काले झंडे भी दिखाए जा रहे हैं। सोमवार को भाजपा के प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता का कोतवाली रोड स्थित एक बैक्वेट हाल में कार्यक्रम था। इसकी जानकारी जब किसान को लगी तो वह एक दर्जन से अधिक लोगों के साथ पहुंच गए। किसानों ने बैंक्वेट हाल के गेट के सामने ही डिवाइडर रोड पर नारेबाजी शुरू कर दी।

काफी देर तक भाजपा मुर्दाबाद के नारे लगाते रहे। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली। इंस्पेक्टर ने समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने और नारेबाजी उनके सामने ही करते रहे। पुलिस क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र विक्रम पहुंचे उन्होंने समझाने का प्रयास किया तो उनसे नोकझोंक हुई। इसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया और कुछ दूर ले जाने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। सीओ बीरेन्द्र विक्रम ने बताया कि नोक झोंक नहीं हुई है। रोड पर नारेबाजी कर रहे थे। उन्हें समझाकर वहां से हटा दिया गया।

chat bot
आपका साथी