यूपी के इस जनपद में किसानों को ढूंढे नहीं मिल रहे धान क्रय केंद्र, एसडीएम बाेले- प्रभारियाें से करेंगे बात

Paddy Procurement Center यूपी के शाहजहांपुर में धान खरीद पूरी तरह पटरी से उतर चुकी है। हालत यह कि किसानों को क्रय केंद्र ही नहीं ढूंढे मिल रहे हैं। उनको औने पौने दाम पर बिचौलियों के हाथ धान बेचने को मजबूर होना पड़ रहा है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 10:11 AM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 10:11 AM (IST)
यूपी के इस जनपद में किसानों को ढूंढे नहीं मिल रहे धान क्रय केंद्र, एसडीएम बाेले- प्रभारियाें से करेंगे बात
यूपी के इस जनपद में किसानों को ढूंढे नहीं मिल रहे धान क्रय केंद्र, एसडीएम बाेले- प्रभारियाें से करेंगे बात

बरेली, जेएनएन। Paddy Procurement Center : यूपी के शाहजहांपुर में अधिकारियों की उदासीनता के कारण धान खरीद पूरी तरह पटरी से उतर चुकी है। हालत यह कि किसानों को क्रय केंद्र ही नहीं ढूंढे मिल रहे हैं। उनको औने पौने दाम पर बिचौलियों के हाथ में धान बेचने को मजबूर होना पड़ रहा है। सरकार की ओर से समर्थन मूल्य 1940 व ए ग्रेड का 1960 रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित है, लेकिन धान इससे कम पर बिक रहा है। किसान भी मजबूर हैं।

उनका कहना है कि रबी की फसल की बुवाई के लिए उन्हें पैसे की दरकार है। इसलिए ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते। यहां के जैतीपुर, खेड़ा बझेड़ा, लाईखेड़ा, सिमरिया, रायपुर शंकरपुर, पिटरहाई, डभौरा, सिमरा में कुछ केंद्रों का पता ही नहीं है। एसडीएम सुरेंद्र सिंह ने बताया कि केंद्र प्रभारियों से इस संबंध में बात की जाएगी।

क्रय केंद्र के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। धान कहां जाकर बेचें कोई बताने को तैयार नहीं है। रामरहीश

क्षेत्र के बिचौलिया 1200 से कम दामों में धान खरीद हो रही है। ऐसे में तो लागत भी नहीं निकल रही है। मंजेश

पहले कोरोना के कारण सब कुछ चौपट हो गया। अब धान की फसल बेचने के लिए परेशान होना पड़ रहा है। झाझन लाल शर्मा

धान की फसल पकी हुई खड़ी है। रजिस्ट्रेशन भी करा दिया, है, लेकिन केंद्र चालू नहीं हुए हैं। सुधीर मिश्र

chat bot
आपका साथी