पंचायत चुनाव में ड्यूटी के बाद कोरोना संक्रमित होकर जान गंवाने वाले शिक्षकों के परिवार को लाकडाउन के बाद मिलेगी मदद राशि

पंचायत चुनाव के दौरान कोरोना संक्रमण से मृतक शिक्षक व शिक्षामित्रों के परिवार को लाकडाउन के बाद मदद राशि सौंपी जा सकती है। अब तक स्वजनों को मदद राशि नहीं मिलने पर गुरुवार को उ.प्र. प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष विभुवन सिंह ने कोर्ट का दरवाजा खटकाया।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 10:43 AM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 10:43 AM (IST)
पंचायत चुनाव में ड्यूटी के बाद कोरोना संक्रमित होकर जान गंवाने वाले शिक्षकों के परिवार को लाकडाउन के बाद मिलेगी मदद राशि
चुनाव में संक्रमण की चपेट में आकर दुनिया छोड़ने वाले शिक्षकों की सूची लाकडाउन के बाद कोर्ट में सौंपी जाएगी।

बरेली, जेएनएन। पंचायत चुनाव के दौरान कोरोना संक्रमण से मृतक शिक्षक व शिक्षामित्रों के परिवार को लाकडाउन के बाद मदद राशि सौंपी जा सकती है। अब तक स्वजनों को मदद राशि नहीं मिलने पर गुरुवार को उ.प्र. प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष विभुवन सिंह ने कोर्ट का दरवाजा खटकाया। संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष डा. केपी सिंह ने बताया कि पंचायत चुनाव में संक्रमण की चपेट में आकर दुनिया छोड़ने वाले शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशकों की मृत सूची लाकडाउन के बाद कोर्ट में सौंपी जाएगी। तभी इनके परिवारों को सहायता राशि मिल सकेगी।

chat bot
आपका साथी