रोजगार मेले में सफलता मिलने से खिले चेहरे, जनप्रतिनिधियों ने नियुक्ति पत्र देकर किया सम्मानित, जानिए कितनों को मिली जॉब

Bareilly College Job Fair Appointment Letter News सेवा योजन कार्यालय व राजकीय आइटीआइ कौशल विकास मिशन के सयुंक्त तत्वावधान में शनिवार को बरेली कालेज में रोजगार मेला लगाया गया। मेला में अभ्यर्थियों को सफलता मिलते ही उनके चेहरे खुशी से खिल उठे।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 09:53 AM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 09:53 AM (IST)
रोजगार मेले में सफलता मिलने से खिले चेहरे, जनप्रतिनिधियों ने नियुक्ति पत्र देकर किया सम्मानित, जानिए कितनों को मिली जॉब
रोजगार मेले में सफलता मिलने से खिले चेहरे, जनप्रतिनिधियों ने नियुक्ति पत्र देकर किया सम्मानित

बरेली, जेएनएन। Bareilly College Job Fair Appointment Letter News : सेवा योजन कार्यालय व राजकीय आइटीआइ, कौशल विकास मिशन के सयुंक्त तत्वावधान में शनिवार को बरेली कालेज में रोजगार मेला लगाया गया। मेला में अभ्यर्थियों को सफलता मिलते ही उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। मेला की अध्यक्षता सांसद संतोष गंगवार ने की। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राज्यमंत्री छत्रपाल सिंह गंगवार ने फीता काटकर मेला शुरू किया।

रोजगार मेला में 51 कंपनियों को शामिल होना था, इनमें से 45 कंपनियां ही पहुंचीं। कंपनी की ओर से आए प्रतिनिधियों ने अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लेकर उनके सपनों को साकार किया। मेले में 9,833 अभ्यर्थियों ने अपना पंजीकरण कराया था। जिसके सापेक्ष विभिन्न कंपनियों में 3,346 अभ्यर्थियों का ही चयन किया गया। इसके अलावा 1638 भी चयनित किये गए। 51 चयनित अभ्यर्थियों को मंत्री, सांसद एवं विधायकों ने नियुक्ति पत्र वितरित कर उनका मनोबल बढ़ाया। इस मौके पर में जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, शहर विधायक डा. अरुण कुमार, पूर्व सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह एवं प्रशांत पटेल मौजूद रहे।

काफी दिनाें से नौकरी की तालाश थी। एक सहेली ने रोजगार मेला की जानकारी दी थी। मेला में बेरोजगारों की भीड़ थी, ऐसे में लगा कि क्या होगा। लेकिन, नोएडा की फ्यूजन कंपनी में नौकरी मिल गई। - पल्लवी शर्मा

रोजगार मेला में दो कंपनियों के लिए साक्षात्कार दिया। इसमें दोनों कंपनियों ने नाम शार्टलिस्ट किया और एक कंपनी ने चयनित सूची में नाम दर्ज कर तीन दिन के भीतर काल करने का आश्वासन दिया। - प्रियंका शुक्ला

मेगा जाब फेयर में इंटरव्यू देने के लिए आया था, इंटरव्यू तो हो गया लेकिन बताया कि आपके पास काल आएगी। उसके बाद ही कंफर्म हो पाएगा। हालांकि सब कुछ अच्छे से रहा। अब काल का इंतजार है। - गार्गी शर्मा

जानकारी मिली थी कि बरेली कालेज में मेगा रोजगार मेला लगा है तो इंटरव्यू देने के लिए आयी। मेले में कंपनियां तो अच्छी थी, लेकिन अब चयन हो जाए इसका इंतजार कर रहीं हूं। - प्रियंका गुप्ता

मेगा रोजगार मेला में 9,833 छात्रों ने पंजीकरण कराया। अलग-अलग कंपनियों ने 3346 लोगों का चयन किया। - त्रिभुवन सिंह, उप निदेशक, सेवायोजन कार्यालय

chat bot
आपका साथी