बरेली में भुगतान के बाद भी बैंक किसानों से मांग रहा रुपये, जानिए क्या है वजह

किसानों द्वारा नियमित रूप से केसीसी का ऋण लिए जाने व उसकी अदायगी से समय से किए जाने के बाद भी बैंक किसान से बकाए की मांग कर रहा है। अहिलादपुर निवासी नत्थूलाल प्रताप सिंह राम सिंह ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक पत्र के माध्यम से बताया।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 11:57 AM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 11:57 AM (IST)
बरेली में भुगतान के बाद भी बैंक किसानों से मांग रहा रुपये, जानिए क्या है वजह
बरेली में भुगतान के बाद भी बैंक किसानों से मांग रहा रुपये, जानिए क्या है वजह

बरेली, जेएनएन। किसानों द्वारा नियमित रूप से केसीसी का ऋण लिए जाने व उसकी अदायगी से समय से किए जाने के बाद भी बैंक किसान से बकाए की मांग कर रहा है। अहिलादपुर निवासी नत्थूलाल, प्रताप सिंह, राम सिंह ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक पत्र के माध्यम से बताया कि उन्होंने अपनी कृषि भूमि पर बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा पीर बहौड़ा इज्जतनगर बरेली से वर्ष 2017 में केसीसी के तहत ऋण लिया था।

इसी क्रम में वर्ष 2019 में लिया गया ऋण वर्ष 2020 में प्रार्थी ने बैंक को दे दिया है और केसीसी का यह खाता बंद करवा दिया तथा इसके तुरंत बाद बेटे प्रताप सिंह के नाम पर केसीसी खाता खोलकर इसी शाखा से ऋण लिया। 2020 के केसीसी ऋण को जमा करने जब वह बैंक में गया तो प्रार्थी को बैंक द्वारा बताया गया कि 2019 का ऋण अभी भी जमा नहीं किया और दो लाख रुपये बकाया होने की बात कही गई। जबकि एक ऋण चुकता करने के बाद ही दूसरा ऋण देने का नियम है। ऐसे में किसानों ने बैंक पर लगाए जा रहे आरोपों की जांच कराए जाने व उनका मामला निस्तारित किए जाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी