सेंथल में मुठभेड़, बदमाश के पैर में लगी गोली

प्रदेश सरकार के आदेश के बाद जिले में बदमाशों के खिलाफ धरपकड़ अभियान तेज हो गया है। रविवार देर रात गश्त के दौरान सेंथल चौकी के पास पुलिस की बदमाशों से भिड़ंत हो गई। पुलिस को देखते ही दोनों बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी। वहीं दूसरा बदमाश गन्ने के खेत में छिपते हुए भाग निकला।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 02:01 AM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 02:01 AM (IST)
सेंथल में मुठभेड़, बदमाश के पैर में लगी गोली
सेंथल में मुठभेड़, बदमाश के पैर में लगी गोली

बरेली, जेएनएन : प्रदेश सरकार के आदेश के बाद जिले में बदमाशों के खिलाफ धरपकड़ अभियान तेज हो गया है। रविवार देर रात गश्त के दौरान सेंथल चौकी के पास पुलिस की बदमाशों से भिड़ंत हो गई। पुलिस को देखते ही दोनों बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी। वहीं, दूसरा बदमाश गन्ने के खेत में छिपते हुए भाग निकला। फिलहाल पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए भर्ती कराया है।

जानकारी के मुताबिक हाफिजगंज इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह टीम के साथ देर रात करीब 11 बजे गश्त पर थे। सेंथल चौकी के पास पहुंचे ही थे, कि मुखबिर ने सूचना दी कि सेंथल से रिठौरा रोड नहर पट्टी पर दो बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के फिराक में है। इस पर इंस्पेक्टर हमराहियों के साथ रिठौरा नहर पटरी की तरफ पहुंचे उसी दौरान पैदल जाते हुए दो युवक दिखाई पड़े। पुलिस ने उन्हें टोका तो दोनों ने तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिग की। इसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगने से मौके पर ही गिर पड़ा। जबकि उसका साथी भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने बदमाश को दबोच लिया तो देखा कि घायल सेंथल निवासी शातिर बदमाश राशिद है। उसकी दो महीने पहले भी पुलिस की मुठभेड़ हुई थी लेकिन राशिद फायर करते हुए भाग निकला था। गोकुशी समेत कई मुकदमों में आरोपित

घायल बदमाश पुलिस मुठभेड़ के साथ ही गोकुशी का मुकदमा में वाछित था। इस पर हाफिजगंज में आधा दर्जन तो नवाबगंज थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने इसके पास से एक तमंचा, दो कारतूस और एक खोखा बरामद किया है। घटना की जानकारी पर एसपी देहात भी मौके पर पहुंचे। इनसेट

भमोरा में भी पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ बदमाश शेरू

देर रात भमोरा में भी पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई । बदमाश ने पुलिस पर फायर किया, लेकिन जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई। थानाध्यक्ष भमोरा सौरभ सिंह ने बताया कि वह टीम के साथ गश्त पर थे। बल्लिया गाव के पास कुछ लोग जा रहे थे। टोकने पर फायरिंग करने लगे। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली पैर में लगी जबकि अन्य भाग निकले । घायल बदमाश का नाम कल्याण यादव उर्फ शेरू निवासी गाव तिकुनिया है। उसपर लूट, हत्या, डकैती के 15 मुकदमे दर्ज हैं। वर्जन

घायल बदमाश पहले भी पुलिस पर गोली चला कर भागा था। पर में गोली लगी है अस्पताल भेजा गया है।

संसार सिंह, एसपी देहात

chat bot
आपका साथी