बरेली में राइस मिल में रिमोट के जरिए लाखों की बिजली चोरी

राइस मिल में लाखों रुपये की बिजली चोरी करने का एक मामला मीरगंज तहसील क्षेत्र में सामने आया है। बिजली महकमे के अधिकारियों ने औचक निरीक्षण कर बिजली चोरी पकड़ी। अब महकमे के अधिकारी आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 08:42 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 08:42 PM (IST)
बरेली में राइस मिल में रिमोट के जरिए लाखों की बिजली चोरी
बरेली में राइस मिल में रिमोट के जरिए लाखों की बिजली चोरी

जागरण संवाददाता, बरेली : राइस मिल में लाखों रुपये की बिजली चोरी करने का एक मामला मीरगंज तहसील क्षेत्र में सामने आया है। बिजली महकमे के अधिकारियों ने औचक निरीक्षण कर बिजली चोरी पकड़ी। अब महकमे के अधिकारी आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में हैं।

मीरगंज तहसील क्षेत्र के सैजना में जहीर अहमद की राइस मिल है। इसके लिए 12.20 किलोवाट एम्पियर का व्यावसायिक बिजली कनेक्शन लिया हुआ है। इलाकाई सब स्टेशन के अवर अभियंता महेंद्र सिंह ने बताया कि बड़े कनेक्शनों पर बिजली उपभोग की समय-समय पर कंप्यूटर से निगरानी की जाती है। इसी कड़ी में जहीर की राइसमिल के कामर्शियल मीटर पर खपत चेक की तो कई बार करंट मिस दिखा। मौके पर एक कर्मी को भेजकर आपूर्ति की जानकारी ली और इसी दौरान कंप्यूटर से निगरानी की। इस दौरान भी करंट मिस दिखा, जबकि कनेक्शन के तीनों फेस चल रहे थे। अवर अभियंता ने मामले की जानकारी आलाधिकारियों को दी। अफसर शुक्रवार को राइस मिल पर औचक निरीक्षण के लिए पहुंच गए। यहां चेक करने पर दिखा कि मीटर में रिमोट लगाकर करंट को बाईपास किया जा रहा था। इससे रोज के हिसाब से करीब एक तिहाई बिजली चोरी की जा रही थी। शुरुआती छानबीन में बिजली महकमे के अधिकारी मान रहे हैं कि लाखों रुपये की बिजली चोरी हो चुकी है। हालांकि, सही स्थिति का पता लगाने के लिए पिछले करीब दो सालों की मीटर रीडिग इन्स्ट्रूमेंट (एमआरआइ) ली जाएगी। इसके बाद वस्तु स्थिति का पता चल सकेगा। पूरी गणना के बाद ही आरोपित के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही राजस्व निर्धारण करते हुए आर्थिक दंड भी लगेगा। वर्जन..

आरोपित राइस मिल संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। वहीं, पिछले कुछ सालों की एमआरआइ के जरिए ये भी पता कराएंगे, कि राइस मिल में कब से और कितनी बिजली चोरी हुई है।

- अनिल कुमार चौरसिया, अधीक्षण अभियंता, बरेली (ग्रामीण)

chat bot
आपका साथी