खाकी को बिजली विभाग ने दी बत्ती गुल करने की चेतावनी, बोले- जमा करो एक करोड़ 94 लाख

बिजली विभाग बकाया बिल वसूली को लेकर मशक्कत कर रहा है। दस हजार तक के बकायेदारों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं। वहीं सरकारी विभाग भी करोड़ों के राजस्व पर कुंडली मारे बैठे हैं। इसके उलट बिजली विभाग सिर्फ नोटिस भेजकर ही खानापूर्ति कर रहा है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 07:00 AM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 07:00 AM (IST)
खाकी को बिजली विभाग ने दी बत्ती गुल करने की चेतावनी, बोले- जमा करो एक करोड़ 94 लाख
खाकी को बिजली विभाग ने दी बत्ती गुल करने की चेतावनी, बोले- जमा करो एक करोड़ 94 लाख

बदायूं, जेएनएन। बिजली विभाग बकाया बिल वसूली को लेकर मशक्कत कर रहा है। दस हजार तक के बकायेदारों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं। वहीं, सरकारी विभाग भी करोड़ों के राजस्व पर कुंडली मारे बैठे हैं। इसके उलट बिजली विभाग सिर्फ नोटिस भेजकर ही खानापूरी कर रहा है। शासन के निर्देश पर हरकत में विभाग के अधिकारियों ने पुलिस विभाग को एक करोड़ 94 लाख 58 हजार 939 रुपये बकाया भुगतान करने को नोटिस जारी किया है। ऐसा न होने पर बत्ती गुल करने की चेतावनी दी है। बिजली बिल की वसूली को लेकर शासन स्तर से सख्ती बरती जा रही है।

इसको लेकर बिजली विभाग की ओर से महाशिविर का भी आयोजन कराया जा रहा है। जिसमें उपभोक्ताओं की समस्याओं का निदान कराने के साथ राजस्व की वसूली की जा रही है। पावर कोरपोरेशन की ओर से बकाया वसूली को लेकर लगातार असफरों को दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। आम उपभोक्ताओं के साथ ही सरकारी विभागों की भी नकेल कसने के निर्देश हैं, लेकिन बिजली विभाग सिर्फ आम उपभोक्ताओं पर ही जोर दिखाकर कार्रवाई समित रहता है।

वहीं, सरकारी महकमों पर करोड़ों का बकाया होने के बावजूद सिर्फ नोटिस के सहारे ही काम चलाया जाता है। विद्युत विरतण खंड प्रथम ने पुलिस विभाग और जेल प्रशासन पर तकरीबन एक करोड़ 94 लाख बकाया होने पर नोटिस जारी कर भुगतान कराने को कहा है। ऐसे न होने पर बिजली गुल करने की भी चेतावनी दी है। इतना बड़ा बकाया होने के पीछे पता चला है कि बिजली विभाग बार-बार नोटिस देकर पुलिस विभाग को बिल जमा कराने को कह रहा है मगर बिल जमा नहीं हो पा रहा है।

कहां  कितना  बकाया बकाया

पुलिस लाइन कार्यालय 41,18,203 रुपये

सदर कोतवाली 1,17,91,735 रुपये

रेजिडेंट कार्यालय 3,56,569 रुपये

पुलिस कार्यालय 42077 रुपये

पुलिस कार्यालय 33642 रुपये

जेल कार्यालय 918359 रुपये

पुलिस कार्यालय 33641 रुपये

सिविल लाइंस 1288997 रुपये

मूसाझाग थाना 38285 रुपये

ट्रेजरी कार्यालय 782862 रुपये

नई सराय पुलिस चौकी 13061 रुपये

मालवीय गंज चौकी 13056 रुपये

सोथा पुलिस चौकी 28451 रुपये

पुलिस विभाग के अलग अलग कार्यालयों पर एक करोड़ 94 लाख से ज्यादा बकाया है। शासन के निर्देश पर नोटिस जारी कर बकाया भुगतान कराने के लिए कहा गया है। वाईएस राघव, अधिशासी अभियंता

chat bot
आपका साथी