बरेली में बिजली विभाग ने 17 घंटे बिजली का किया दावा, ग्रामीण बोले 10 घंटे भी नहीं मिल रही बिजली

Bareilly Electricity News उमस भरी गर्मी में बिजली आपूर्ति भी रूला रही है। प्री मानसून बारिश से पहले लाइनों के मेंटीनेस ठीक से नहीं होने से फाल्ट बढ़ गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी दावों में 17 घंटे 25 मिनट का दावा किया जा रहा है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 09:26 AM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 09:26 AM (IST)
बरेली में बिजली विभाग ने 17 घंटे बिजली का किया दावा, ग्रामीण बोले 10 घंटे भी नहीं मिल रही बिजली
बरेली में बिजली विभाग ने 17 घंटे बिजली का किया दावा, ग्रामीण बोले 10 घंटे भी नहीं मिल रही बिजली

बरेली, जेएनएन। Bareilly Electricity News: उमस भरी गर्मी में बिजली आपूर्ति भी रूला रही है। प्री मानसून बारिश से पहले लाइनों के मेंटीनेस ठीक से नहीं होने से फाल्ट बढ़ गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी दावों में 17 घंटे 25 मिनट का दावा किया जा रहा है, लेकिन ग्रामीणों की माने तो 10 घंटे भी ठीक से आपूर्ति नहीं मिल रही है। फीडर से आपूर्ति पूरी दिखाई जा रही है, लेकिन घरों तक सरकारी दावों से इतर पूरी बिजली नहीं पहुंच रही है।

यहां ग्रामीणों ने बताया कि तार जर्जर हो चुके हैं। लटकते तारों से हादसे भी होते हैं। इनकी वजह से फाल्ट ज्यादा होती है। सब स्टेशन के स्टाफ भी मनमाना रवैया अपनाता है। ग्रामीण इलाकों की तरह शहरी एरिया में भी आपूर्ति को लेकर परेशानी बढ़ चुकी है। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान विद्युत विभाग के अधिकारियों को फटकार चुके है।

बरेली में साहूकारा, आला हजरत, बड़ा बाजार, कुतुबखाना, पुराना शहर, हजियापुर समेत दर्जनों इलाकों के लाइन लॉस 40 से 50 फीसद का रहा है। यानी आधी बिजली घरों तक पहुंचने से पहले चोरी। वही विभागीय अधिकारियों का दावा है कि शहर का लाइन लॉस अब सिर्फ 12 फीसद रह गया है।

औद्योगिक फीडर में बढ़ी ट्रिपिंग और फाल्ट, उद्यमी परेशान

रजऊ और परसपुर औद्योगिक क्षेत्र के लिए इंडस्ट्रियल फीडर के लिए लंबी कवायद चली। बाद में मेंटीनेंस को लेकर बिजली विभाग और उद्यमियों की खींचतान रही, लेकिन व्यवस्था सुधार नहीं हो सका। मौजूदा समय में लोड बढ़ने की वजह से इंडस्ट्रियल फीडर की ट्रिपिंग और फाल्ट से उद्यमी परेशान है। आइआइए के अध्यक्ष पीयूष अग्रवाल ने कहा कि ट्रिपिंग होने से मशीनें ठप पड़ जाती है। इसको ठीक करने के लिए विद्युत विभाग को काम करना चाहिए।

बिजली आपूर्ति की स्थिति बहुत खराब है। कटौती होती है। करीब दस घंटे बिजली मिल पा रही है। इसमें सुधार होना चाहिए। - रमन सिंघल, फतेहगंज पूर्वी

बारिश होने के बाद बिजली आपूर्ति और भी लड़खड़ा गई है। बिजली विभाग को देखना चाहिए। 10 से 12 घंटे की आपूर्ति मिल पा रही है। - मयंक त्रिवेदी, फतेहगंज पूर्वी

बिजली पूरी मिलनी चाहिए। शहरों में 24 घंटे के लिए कहा गया है। लेकिन 30 मिनट आने के बाद अगर एक घंटा जाए तो क्या 24 घंटे की आपूर्ति मानी जाएगी। - विनीत कुमार, सीबीगंज

बिजली की दशा ठीक नहीं है। कुछ देर की आपूर्ति के बाद जाती जरूर है। हल्की बारिश या हवा चलते आपूर्ति बैठ जाती है।- मो. नईम, सीबीगंज

गांवों में 18 घंटे का दावा किया जाता है। लेकिन विभाग 17 घंटे 25 मिनट की आपूर्ति दे रहा है। फतेहगंज पूर्वी को पढ़ेरा के नए सब स्टेशन से जोड़ा गया है। अब आपूर्ति बेहतर होनी चाहिए। - तारिक जलील, एससी ग्रामीण

chat bot
आपका साथी